प्रीमियर एनर्जीज का IPO खुला, निवेश करने से पहले जानिए सबकुछ

इस IPO में 2.87 करोड़ ताजा शेयर जारी किए जाएंगे, जिसकी वैल्यू होगी 1,291.4 करोड़ रुपये, जबकि 3.42 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा.

Source: Canva

आज से सोलर सेल मैन्युफैक्चरर प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies Ltd.) का IPO खुल गया है, इस इश्यू में निवेशक 29 अगस्त तक पैसा लगा सकते हैं. इश्यू का प्राइस बैंड 427-450 रुपये प्रति शेयर है. कंपनी इस IPO से 2,830.4 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.

इस IPO में 2.87 करोड़ ताजा शेयर जारी किए जाएंगे, जिसकी वैल्यू होगी 1,291.4 करोड़ रुपये, जबकि 3.42 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) होगा, जिसकी वैल्यू 1,539 करोड़ रुपये होगी. IPO का रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम बिड साइज यानी लॉट साइज 33 शेयरों का है, यानी निवेशकों को कम से कम 14,850 रुपये का निवेश करना होगा, इसके बाद वो 33 के मल्टीपल में और शेयर खरीद सकते हैं.

स्मॉल नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए मिनिमम लॉट साइज 462 यानी 2.07 लाख रुपये का निवेश करना होगा, जबकि बड़े नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए लॉट साइज 2,244 शेयरों का है, यानी 10 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश इन्हें एक बार में करना होगा.

  • इश्यू खुला - 27 अगस्त

  • इश्यू बंद - 29 अगस्त

  • प्राइस बैंड - 427-450 रुपये/शेयर

  • कुल इश्यू साइज - 2,830.40 करोड़ रुपये

  • ताजा शेयर - 1,291.4 करोड़ रुपये

  • OFS - 1,539 करोड़ रुपये

  • लॉट साइज - 33 शेयर

NDTV प्रॉफिट की कैलकुलेशन के मुताबिक - अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का मार्केट कैप 20,200 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. OFS के जरिए शेयर्स बेचने वाले शेयरहोल्डर्स में अमेरिका की प्राइवेट कंपनी GEF कैपिटल, जिसके दो साथी और प्रोमोटर चिरंजीव सिंह सलूजा शामिल हैं.

कहां होगा फंड्स का इस्तेमाल ?

कंपनी की सब्सिडयरी प्रीमियर एनर्जीज ग्लोबल एनवायरनमेंट पैसों का इस्तेमाल, हैदराबाद में 4GW सोलर PV टॉपकॉन सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को आंशिक रूप से फाइनेंस करने में करेगी.

प्रीमियर एनर्जीज के पास कुल पांच मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं, जिनमें से तीन हैदराबाद में है जिनकी 2GW सोलर सेल की सालाना क्षमता है और 3.36GW की क्षमता सोलर मॉड्यूल के लिए है.

कंपनी को घरेलू बाजारों के साथ-साथ चीन और साउथ ईस्ट एशिया से भी कड़ा मुकाबला मिल रहा है, जिस वजह से FY22 में कंपनी को 14 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. FY23 में भी प्रीमियर एनर्जीज को 13 करोड़ का घाटा हुआ.