सरस्वती साड़ी का IPO खुला, जानें पहले दिन कैसा रहा रिस्पॉन्स

ओपनिंग के पहले ही दिन निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, 4.32 गुना सब्सक्राइब हुआ सरस्वती साड़ी का IPO

Source: Canva

सरस्वती साड़ी डिपो के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी ने इस इश्यू के लिए 152 रुपये से 160 रुपये का प्राइस बैंड रखा है.

इस IPO में 64.9 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 35.01 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल शामिल है, बोली लगाने के लिए 90 शेयरों का लॉट साइज तय किया गया है.

तेजस दुल्हानी, अमर दुल्हानी और सेवकराम दुल्हानी अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले प्रोमोटर ग्रुप के निवेशक हैं.

यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस IPO की बुक रनिंग मैनेजर है, और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इसमें रजिस्ट्रार है. कंपनी के शेयरों को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्ट कराने का प्रस्ताव है.

जानें IPO के बारे में सब कुछ

  • इश्यू खुला - 12 अगस्त

  • इश्यू बंद - 14 अगस्त

  • प्राइस बैंड - ₹152-160/शेयर

  • फ्रेश इश्यू - ₹104 करोड़

  • OFS - ₹56.02 करोड़

  • इश्यू साइज - ₹160 करोड़

  • लॉट साइज - 90 शेयर

  • लिस्टिंग - BSE, NSE

पहले दिन सब्सक्रिप्शन

  • पहले दिन 4 गुना से ज्यादा हुआ सब्सक्राइब

  • क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स - 1.19 गुना

  • गैर-वित्तीय निवेशक - 12.45 गुना

  • रिटेल निवेशक - 5.31 गुना

क्या करती है कंपनी

सरस्वती साड़ी डिपो B2B सेगमेंट की एक बड़ी खिलाड़ी है. इसकी स्थापना 1966 में हुई थी. जैसा की नाम से पता चलता है ये कंपनी साड़ियों की बिक्री के लिए प्रसिद्ध है. साड़ियों की थोक बिक्री कंपनी का कोर बिजनेस है. इसके साथ ही कंपनी महिलाओं से जुड़े अन्य कपड़े जैसे कुर्तियां, सूट, लहंगे, ब्लाउज, दुपट्टे ,समेत कई चीजों की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री करती है. कंपनी का 90% रेवेन्यू साड़ियों की बिक्री से आता है.