Saraswati Saree: सरस्‍वती साड़ी की शेयर बाजार में अच्‍छी एंट्री, BSE पर 25% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुई कंपनी

कंपनी के IPO को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस IPO में 64.9 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 35.01 लाख शेयरों का OFS शामिल था.

Source: X/NSE

SARASWATI SAREE DEPOT LISTING: सरस्वती साड़ी डिपो की शेयर बाजार में अच्‍छी लिस्टिंग हुई है. BSE पर कंपनी के शेयर 160 रुपये के इश्‍यू प्राइस से 25% प्र‍ीमियम के साथ 200 रुपये पर लिस्‍ट हुए. वहीं NSE पर कंपनी के शेयर 21.25% प्रीमियम के साथ 194 रुपये पर लिस्‍ट हुए हैं.

कंपनी के IPO को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इस IPO में 64.9 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू और 35.01 लाख शेयरों का OFS शामिल था.

B2B सेगमेंट की बड़ी खिलाड़ी

सरस्वती साड़ी डिपो B2B सेगमेंट की एक बड़ी खिलाड़ी है, जिसकी स्थापना 1966 में हुई थी. कंपनी अपनी साड़ियों की रेंज के लिए फेमस है. कंपनी का कोर बिजनेस साड़ियों की थोक बिक्री है. इसके साथ ही कंपनी महिलाओं से जुड़े अन्य कपड़े जैसे कुर्तियां, सूट, लहंगे, ब्लाउज, दुपट्टे ,समेत कई चीजों की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री करती है.

मंगलवार की सुबह लिस्टिंग के बाद करीब 11 बजे कंपनी के शेयर 203 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे थे.

90% रेवेन्यू साड़ियों से 

कंपनी का 90% रेवेन्यू साड़ियों की बिक्री से आता है. बता दें कि शेयर बेचने वाले प्रोमोटर ग्रुप के निवेशकों में तेजस दुल्हानी, अमर दुल्हानी और सेवकराम दुल्हानी शामिल रहे. यूनिस्टोन कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इस IPO की बुक रनिंग मैनेजर थी और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इसमें रजिस्ट्रार थी.

Also Read: JSW सीमेंट लाएगी IPO, 4,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए SEBI में अर्जी दी