Upcoming IPOs 2025: SEBI ने 6 कंपनियों के IPO को हरी झंडी दे दी है. यानी आने वाले दिनों में नए IPO की लाइन लगने वाली है. ऐसे में आपके पास अच्छा मौका है एक बड़े IPO में निवेश कर पैसा बनाने का.
इन 6 कंपनियों को मिली मंजूरी
SEBI ने जिन 6 कंपनियों के IPO को मंजूरी दी है उसमें विक्रम सोलर, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज, डॉर्फ-केटल केमिकल्स, ए-वन स्टील्स इंडिया, शांति गोल्ड इंटरनेशनल और श्रीजी शिपिंग ग्लोबल कंपनी शामिल है.
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का IPO सबसे बड़ा है, जो 12,500 करोड़ रुपए का है. इसके बाद डॉर्फ-केटल केमिकल्स 5,000 करोड़ रुपए, ए-वन स्टील्स इंडिया 650 करोड़ रुपए, शांति गोल्ड इंटरनेशनल के IPO में 1.8 करोड़ शेयरों का नया इश्यू और श्रीजी शिपिंग ग्लोबल के IPO में 2 करोड़ शेयरों का नया इश्यू शामिल
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज की क्या है स्थिति
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज की शुरूआत साल 2007 में हुई थी. कंपनी की मौजूदा नेटवर्थ 13,300 करोड़ रुपए है.
विक्रम सोलर की स्थिति
विक्रम सोलर का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 21.11% बढ़कर FY 2023 में ₹2,073.23 करोड़ से FY 2024 में ₹2,510.99 करोड़ हो गया. 31 मार्च, 2024 तक EBITDA ₹398.58 करोड़ था, जबकि 31 मार्च, 2023 को EBITDA ₹186.18 करोड़ रहा था.
डॉर्फ-केटल केमिकल्स का FY 2024 में बढ़ा मुनाफा
FY 2024 में डॉर्फ-केटल केमिकल्स के मुनाफे में 33.4% की ग्रोथ हुई है. मुनाफा सालाना आधार पर 602 करोड़ रुपए का हो गया है. वहीं रेवेन्यू 41.7% बढ़कर 5,479.5 करोड़ हो गया
शांति गोल्ड इंटरनेशनल की स्थिति
शांति गोल्ड इंटरनेशनल ने FY मार्च 2024 में 26.9 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जो पिछले साल की तुलना में 35.6% ज्यादा है.
श्रीजी शिपिंग ग्लोबल की कंडीशन
FY 2023-24 में कंपनी का PAT पिछले साल की तुलना में 118.89 करोड़ रुपए से बढ़कर 124.51 करोड़ रुपए हो गया था. वहीं FY 2023-24 टोटल रेवेन्यू में गिरावट देखी गई थी, आय 827.33 करोड़ रुपए से घटकर 736.17 करोड़ रुपए रही थी.