देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी NSDL के IPO को SEBI ने दी मंजूरी, जानिए और क्‍या है अपडेट

IPO के लिए लंबे समय से तैयारी चल रही थी. इन्‍वेस्‍टर्स को भी इस IPO का बेसब्री से इंतजार है.

Source: Canva

शेयर मार्केट में पिछले कुछ समय से जारी IPO की बाढ़ के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. मार्केट रेगुलेटर SEBI ने NSDL यानी नेशनल सिक्‍योरिटी डिपॉजिटरी लिमिटेड के IPO को मंजूरी दे दी है.

देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी के IPO के लिए लंबे समय से तैयारी चल रही थी. इन्‍वेस्‍टर्स को भी इस IPO का बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि इस संबंध में 30 सितंबर को ऑब्जर्वेशन लेटर दिया गया था.

पूरी तरह से OFS होगा IPO

ये IPO पूरी तरह से OFS यानी ऑफर फॉर सेल होने वाला है. इसमें पब्लिक इश्यू में करीब 5.72 करोड़ शेयर मौजूदा निवेशकों की ओर से बेचे जाएंगे. OFS के तहत IPO में मिलने वाला पैसा कंपनी को नहीं मिलता है, बल्कि ये सीधे कंपनी के शेयरहोल्डर्स या प्रोमोटर्स के पास जाता है.

OFS में IDBI बैंक की ओर से 2.22 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी. NSE अपने हिस्से के 1.80 करोड़ शेयर, यूनियन बैंक इंडिया 56.25 लाख शेयर, SUUTI 34.15 लाख शेयर, जबकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और HDFC अपने हिस्से से 40-40 लाख शेयर बेचेंगे.

NSDL के बारे में

देश में 2 डिपॉजिटरी कंपनी है- NSDL और CDSL. इनमें से CDSL पहले से लिस्टेड है. NSDL देश की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी है. डिपॉजिटरीज एक्ट 1996 के तहत इसकी स्थापना की गई थी.

कंपनी के फाइनेंशियल्स की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में NSDL की आय 1,099.81 करोड़ रुपये से ज्यादा रही है और इस दौरान कंपनी को करीब 234.81 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. कंपनी के मुनाफे में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले बढ़त देखने को मिली थी.

ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया), IDBI कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट इसके एडवाइजर्स हैं और SBI कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू की बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं.

Also Read: NSE ने IPO की तरफ बढ़ाया एक और कदम; जानें कहां तक पहुंची प्रकिया?