शापूरजी पालोनजी ग्रुप की कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर का IPO, आज 25 अक्टूबर से खुल गया है. पहले दिन ये सिर्फ 10 परसेंट भर पाया है. कंपनी इस पब्लिक इश्यू से 5,430 करोड़ रुपये जुटाएगी. IPO में पैसे लगाने के लिए निवेशकों के पास 29 अक्टूबर तक का समय है.
इस पब्लिक इश्यू में नए शेयर और OFS दोनों शामिल होंगे. इसमें 1,250 करोड़ रुपये के नए शेयर होंगे, जबकि 4,180 करोड़ रुपये का OFS यानी ऑफर फॉर सेल शामिल होगा.
ये पैसा मौजूदा प्रोमोटरों के पास जाएगा. प्रोमोटर ग्रुप की कंपनी गोस्वामी इंफ्राटेक इस IPO में अपने शेयर बेच रही है.
IPO की डिटेल्स
इश्यू खुलने की तारीख: 25 अक्टूबर
इश्यू बंद होगा: 29 अक्टूबर
टोटल ऑफर साइज: 5,430 करोड़ रुपये
फ्रैश इश्यू साइज: 1,250 करोड़ रुपये
OFS साइज: 4,180 करोड़ रुपये
फेस वैल्यू: 10 रुपये/शेयर
प्राइस बैंड: ₹440-463
मिनिमम लॉट साइज: 32 शेयर
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर ने IPO के लिए ₹440-463/शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. इसके शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. इसका लॉट साइज 32 शेयरों का होगा.
एंकर बुक इश्यू 24 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुली थी. एफकॉन्स की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी.
25 से ज्यादा देशों में कारोबार
एफकॉन्स इंफ्रा देश की बड़ी इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन कंपनियों में शामिल है. कंपनी सड़क निर्माण, हाइड्रो-पावर, डैम, थर्मल पावर सहित कई बड़े-बड़े प्रोजेक्ट करती है. कंपनी का कारोबार भारत सहित एशिया के दूसरे देशों, अफ्रीका सहित दुनिया के 25 से अधिक देशों में फैला हुआ है.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर इस इश्यू से मिले पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल, कर्जे चुकाने पर करेगी.
ICICI सिक्योरिटीज,DAM कैपिटल एडवाइजर्स, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी, SBI कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के प्रमुख बुक रनर हैं.