Stanley Lifestyles IPO: 35% प्रीमियम पर धमाकेदार लिस्टिंग के साथ शुरू हुआ स्टैनली लाइफस्टाइल्स का सफर

IPO से जुटाए पैसों में से कंपनी 140.2 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सहायक कंपनियों में निवेश के लिए करेगी.

Source: BSE

स्टैनली लाइफस्टाइल्स (Stanley Lifestyles Ltd.) के शेयर शुक्रवार को BSE पर 499 रुपये/ शेयर पर लिस्‍ट हुए, जो इसके इश्यू प्राइस 369 रुपये/शेयर से 35.23% प्रीमियम पर हैं. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर, 34.1% प्रीमियम के साथ 494.95 रुपये/शेयर पर लिस्‍ट हुए.

537 करोड़ रुपये के IPO को 3 दिन के दौरान 96.98 गुना सब्सक्राइब किया गया. था. IPO में 200 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल था, जबकि OFS यानी ऑ‍फर फॉर सेल के तहत 337 करोड़ रुपये के 91.3 लाख इक्विटी शेयर शामिल थे.

क्‍या है कंपनी का बिजनेस?

बेंगलुरु स्थित ये कंपनी, शहर में दो मैन्‍युफैक्‍चरिंग फैसिलिटीज के साथ देश में कुछ घरेलू लग्‍जरी कंज्‍यूमर ब्रैंड्स में से एक है, जो मैन्‍युफैक्‍चरिंग के साथ-साथ रिटेल ऑपरेशंस के मामले में बड़े पैमाने पर काम कर रही है. रेवेन्‍यू के मामले में, इस लग्‍जरी फर्नीचर ब्रैंड का मार्केट शेयर 5.61% है.

वित्त वर्ष 2023 में, कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्‍यू एक साल पहले के 292.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 419 करोड़ रुपये हो गया, जबकि नेट प्रॉफिट एक साल पहले के 23.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 34.98 करोड़ रुपये हो गया.

इतने पैसों का क्‍या करेगी कंपनी?

  • IPO से जुटाए पैसों में से कंपनी 140.2 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सहायक कंपनियों में निवेश के लिए करेगी.

  • लग्जरी फर्नीचर निर्माता कंपनी ने मशीनरी और उपकरणों पर कैपेक्‍स में 6.66 करोड़ रुपये निवेश करेगी.

  • वहीं बाकी पैसे, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में लगाने की योजना बनाई है.

  • फ्रेश इश्यू से प्राप्त 90.1 करोड़ रुपये की शुद्ध आय का इस्‍तेमाल, कंपनी नए स्टोर खोलने के लिए करेगी.

  • वहीं, 39.99 करोड़ रुपये एंकर स्टोर खोलने और 10 करोड़ रुपये मौजूदा स्टोर के रिनोवेशन पर करेगा.

Also Read: Dee डेवलपमेंट IPO में पैसा लगाने वाले मालामाल, 67% प्रीमियम पर हुई लिस्टिंग