पैथॉलॉजी और रेडियोलॉजी टेस्टिंग सर्विसेज देने वाली कंपनी सुरक्षा डायग्नोस्टिक (Suraksha Diagnostic) का IPO आज से खुल गया है. इसमें 3 दिसंबर तक बोली लगाई जा सकती है. कंपनी ने अपने 846 करोड़ रुपये के IPO के लिए 420 से 441 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है.
ये IPO पूरी तरह से एक ऑफर फॉर सेल (OFS) है, जिसमें 1.92 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी. शेयर बेचने वाले प्रोमोटर में सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा शामिल हैं. इस बीच, ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस लिमिटेड, मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचने वाले निवेशक हैं. इसलिए ऑफर से आए पैसे सीधे शेयरधारकों के पास जाएंगे.
सुरक्षा डायग्नोस्टिक IPO की पूरी डिटेल
इश्यू खुलेगा: 29 नवंबर
इश्यू बंद होगा: 3 दिसंबर
इश्यू प्राइस: 420–441 रुपये/शेयर
OFS साइज: 846.25 करोड़ रुपये
टोटल इश्यू साइज: 846.25 करोड़ रुपये
लॉट साइज: 34 शेयर
एंकर निवेशकों से जुटाए पैसे
सुरक्षा डायग्नोस्टिक ने IPO से पहले गुरुवार को एंकर निवेशकों से 253.87 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 16 एंकर निवेशकों को 441 रुपये प्रति शेयर पर 57 लाख शेयर आवंटित किए हैं.
निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी लिमिटेड-A/C निप्पॉन इंडिया फार्मा फंड RCT-RPF और कोटक स्मॉल कैप को सबसे अधिक 13.79% आवंटन मिला. कारेलियन भारत अमृतकाल फंड को 11.82% का दूसरा सबसे बड़ा आवंटन मिला, और आदित्य बिरला सन लाइफ ट्रस्टी प्राइवेट लिमिटेड A/C आदित्य बिरला सन लाइफ फार्मा एंड हेल्थकेयर फंड को कंपनी में 9.93% हिस्सेदारी मिली है.
क्या करती है कंपनी
2005 में शुरू हुई, सुरक्षा डायग्नोस्टिक पूर्वी भारत में एक डायग्नोस्टिक चेन है, जो पैथोलॉजी, रेडियोलॉजी टेस्ट और मेडिकल कंसल्टेंसी सर्विस जैसी सेवाए देती है.
कंपनी के पास आठ सैटेलाइट लेबोरेटरी और 215 कस्टमर टचप्वाइंट के साथ एक सेंट्रल लेबोरेटरी है. इसमें जून 2024 तक 49 डायग्नोस्टिक सेंटर और 166 सैंपल कलेक्शन सेंटर शामिल हैं. कंपनी की उपस्थिति पश्चिम बंगाल, बिहार, असम और मेघालय में फैली हुई है. FY24 तक कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 1.15–1.30% थी.
FY24 में, डायग्नोस्टिक कंपनी ने लगभग 5.98 मिलियन टेस्ट किए.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
पिछले कुछ सालों में सुरक्षा डायग्नोस्टिक की रेवेन्यू ग्रोथ म्यूट बनी हुई है, कंपनी के मार्जिन FY22 में 28% से FY24 में 32% तक बढ़ गए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट FY22-24 से 5.4% के CAGR से बढ़ा है.
कंपनी ने FY23 में रेवेन्यू और प्रॉफिट में कमी देखी. कंपनी के रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, पूरे भारत में डायग्नोस्टिक सेंटर की प्रॉफिटेबिलिटी FY23 में घटी और FY24 में रेंज बाउंड रही.
सुरक्षा डायग्नोस्टिक IPO GMP
इन्वेस्टरगैन के अनुसार, सुरक्षा डायग्नोस्टिक IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 28 नवंबर को सुबह 09:24 बजे तक शून्य था. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 441 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट होंगे.