Swiggy IPO: इस हफ्ते आवेदन फाइल कर सकती है स्विगी, SEBI की मंजूरी का इंतजार

स्विगी IPO के जरिए 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा जुटा सकती है. IPO के साइज और समय की डिटेल्स पर अभी चर्चा जारी है

Source: Swiggy

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) इस हफ्ते IPO फाइल करने के लिए विचार करेगी. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि स्विगी IPO के जरिए 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा जुटा सकती है. बेंगलुरू बेस्ड कंपनी को IPO के लिए SEBI से मंजूरी मिलने का इंतजार है.

उन्होंने कहा कि IPO के साइज और समय की डिटेल्स पर अभी चर्चा जारी है और उनमें बदलाव आ सकता है. स्विगी के प्रतिनिधि ने मामले में कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.

जोमैटो, बिगबास्केट से मुकाबला

कंपनी की शुरुआत साल 2014 में हुई थी. कंपनी का देश भर में 1,50,000 रेस्टोरेंट्स के साथ समझौता है. कंपनी का भारतीय बाजार में जोमैटो, ई-कॉमर्स अमेजन इंक की इंडिया यूनिट और टाटा ग्रुप के बिगबास्केट से मुकाबला है.

इस साल अब तक $7.8 बिलियन जुटाए

स्विगी की कोशिश अन्य स्थानीय या अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की तरह देश के आर्थिक विकास और वैश्विक निवेशकों से मांग का फायदा लेने की है. ब्लूमबर्ग की ओर से इकट्ठा किए गए डेटा के मुताबिक इस साल अब तक फर्स्ट टाइम शेयरों की बिक्री के जरिए करीब $7.8 बिलियन जुटाए गए हैं.

कई बड़े IPO कतार में

आने वाले महीनों में और लिस्टिंग की उम्मीदें हैं. ह्युंदई मोटर कंपनी अपनी भारतीय यूनिट में शेयरों की बिक्री की योजना बना रही है. मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि ये भारत में अब तक की सबसे बड़ी लिस्टिंग में से एक हो सकती है. LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने भारतीय कारोबार की लिस्टिंग के लिए बैंकों को चुना है. कंपनी $1.5 बिलियन तक जुटा सकती है.

Also Read: LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लाने वाली है ₹12,582 करोड़ का IPO! तय किए मैनेजर, आवेदन अगले महीने