ट्रैवल पोर्टल ixigo की पेरेंट कंपनी लाएगी IPO, दाखिल किया DRHP

कंपनी ने 1,600 करोड़ रुपये का IPO लाने के लिए अगस्त 2021 में SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे, हालांकि तब मार्केट रेगुलेटर ने इसे मंजूरी नहीं दी थी.

Source: Canva

ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म ixigo को चलाने वाली कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी (Le Travenues Technology Ltd.) ने IPO के जरिए पैसे जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI को प्रीलिमिनरी पेपर्स दाखिल किए हैं.

DRHP ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, इस IPO में 120 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे और मौजूदा शेयरहोल्डर्स का 6.66 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा.

OFS के जरिए बेचेंगे हिस्सेदारी

SAIF पार्टनर्स इंडिया IV, पीक XV पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट्स V (जिसे पहले SCI इन्वेस्टमेंट्स V के नाम से जाना जाता था), माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स, प्लेसिड होल्डिंग्स, कैटलिस्ट ट्रस्टीशिप, मैडिसन इंडिया कैपिटल HC, आलोक बाजपेयी और रजनीश कुमार OFS के जरिए शेयर बेचेंगे.

कहां होगा पैसों का इस्तेमाल

नए इश्यू से मिले 45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा, और 26 करोड़ रुपये का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी के साथ-साथ डेटा साइंस में निवेश के लिए किया जाएगा, जिसमें क्लाउड और सर्वर होस्टिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर टेक्नोलॉजी और ग्राहक जोड़ना शामिल है.

इसके अलावा, पैसों का इस्तेमाल अधिग्रहण के जरिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए के लिए किया जाएगा. एक्सिस कैपिटल, DAM कैपिटल एडवाइजर्स और JM फाइनेंशियल पब्लिक इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी को 2007 में आलोक बाजपेयी ने लॉन्च किया था.

मार्च 2023 को खत्म वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय पिछले वित्त वर्ष के 385 करोड़ रुपये से बढ़कर 517 करोड़ रुपये हो गई है. कंपनी ने मार्च 2023 को खत्म वर्ष के लिए 23.4 करोड़ रुपये का मुनाफा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में उसे 21 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.

कंपनी ने 1,600 करोड़ रुपये का IPO लाने के लिए अगस्त 2021 में SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए थे, हालांकि, तब मार्केट रेगुलेटर ने इसे मंजूरी नहीं दी थी.