यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस की बाजार में धमाकेदार एंट्री, 117.59% प्रीमियम के साथ 235 रुपये पर लिस्ट

यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के IPO को आखिरी दिन तक 168.35 गुना सब्सक्राइब किया गया था.

Source: Unicommerce eSolutions X Account

यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस (Unicommerce eSolutions) का शेयर मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 235 रुपये पर लिस्ट हुआ. कंपनी के शेयर की 117.59% प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई. इसका इश्यू प्राइस 108 रुपये का था. वहीं BSE पर कंपनी का शेयर 112.96% प्रीमियम के साथ 230 रुपये पर लिस्ट हुआ.

यूनीकॉमर्स IPO कितना सब्सक्राइब हुआ था?

यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के IPO को आखिरी दिन तक 168.35 गुना सब्सक्राइब किया गया था. रिटेल 131.15 गुना सब्सक्राइब हुआ था. वहीं ⁠NII 252.48 गुना और QIBs 138.75 गुना भरा था.

  • ओवरऑल सब्सक्रिप्शन: 168.39 गुना

  • रिटेल सब्सक्रिप्शन: 131.15 गुना

  • NII सब्सक्रिप्शन: 252.48 गुना

  • QIB सब्सक्रिप्शन: 138.75 गुना

कंपनी का IPO पूरी तरह से OFS यानी ऑफर फॉर सेल था. इसका मतलब ये है कि इस IPO में मौजूदा शेयरधारकों ने अपने 2.56 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे, जिसका कुल साइज 276.6 करोड़ रुपये रहा.

यूनीकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस का प्राइस बैंड 102 रुपये/ शेयर से लेकर 108 रुपये/ शेयर तक था, जिसमें न्यूनतम लॉट साइज 138 शेयर रखा गया था.

कंपनी का बिजनेस

यूनीकॉमर्स का SaaS सॉल्यूशन, एंड-टू-एंड मैनेजमेंट ऑफ e-कॉमर्स ऑपरेशन्स फॉर ब्रांड्स, रिटेलर्स, मार्केटप्लेस और लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर्स को सर्विस प्रोवाइड करता है.

कंपनी सिंगापुर, फिलीपींस, इंडोनेशिया, UAE और सऊदी अरब में 46 क्लाईंट को अपनी सर्विस देती है. कंपनी अधिक ग्राहकों को जोड़कर अपने ऑपरेशन का विस्तार करने की भी योजना बना रही है.