Upcoming IPO: शेयर बाजार में बीते तीन महीने से चल रहा IPO का सूखा खत्म होने वाला है, क्योंकि अगले हफ्ते 6 IPOs लॉन्च होने वाले हैं. 26 और 27 मई को खुलने वाले इन IPO से मार्केट में एक नई ताकत आने की उम्मीद है.
एक तरफ बोरोना वीव्स और बेलराइज इंडस्ट्रीज के IPOs हैं, जिसका इंतजार निवेशक बेसब्री से कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ श्लॉस बेंगलोर, एजिस वोपैक टर्मिनल्स, प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स, स्कोडा ट्यूब्स, ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स, एस्टोनिया लैब्स और निकिता पेपर्स भी अपना IPO लाने की तैयारी में हैं.
श्लॉस बेंगलोर (लीला होटल्स)
लीला होटल्स सोमवार को 3,500 करोड़ रुपये का IPO लेकर आ रही है. इस इश्यू में 2,500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू और 1,000 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. कुल मिलाकर 5.75 करोड़ नए शेयर और 2.30 करोड़ शेयर OFS के तहत पेश किए जाएंगे.
इस IPO के लिए प्राइस बैंड 413 रुपये से 435 रुपये/शेयर तय किया गया है. इसके लिए बोली 26 मई को खुलेगी और 28 मई को बंद होगी. इसका अलॉटमेंट 29 मई को किया जाएगा. इसकी लिस्टिंग 2 जून को होगी. रिटेल निवेशक इस IPO में न्यूनतम 14,790 रुपये के निवेश के साथ पार्टिसिपेट ले सकते हैं.
एजिस वोपैक टर्मिनल्स
एजिस लॉजिस्टिक्स की सहायक कंपनी एजिस वोपैक टर्मिनल्स ने अपने IPO के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है. IPO का प्राइस बैंड ₹223-235/शेयर होगा, एक लॉट 63 शेयरों का होगा. ये IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू होगा, यानी इसमें कोई OFS शामिल नहीं है.
PTI के मुताबिक कंपनी का ये IPO 2,800 करोड़ रुपये का होगा. ये निवेश के लिए 26 मई को खुलेगा और 28 मई तक आप इसमें दांव लगा सकते हैं. कंपनी पहले ₹3,500 करोड़ जुटाना चाहती थी, जिसे ₹2,800 करोड़ कर दिया गया है. एंकर निवेशकों के लिए बोली प्रक्रिया 23 मई को एक दिन के लिए खोली जाएगी. IPO BSE और NSE पर लिस्ट 2 जून को होगा.
प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स IPO
प्रोस्टारम इंफो सिस्टम्स 168 करोड़ रुपये का अपना IPO लॉन्च कर रहा है. ये 1.60 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है. IPO 27 मई को खुलेगा और 29 मई को बंद होगा. संभावित शेड्यूल के मुताबिक, इसकी लिस्टिंग 3 जून को BSE और NSE पर होने की संभावना है. इसका प्राइस बैंड 95 रुपये से 105 रुपये/ शेयर है. न्यूनतम लॉट साइज 142 शेयर है. रिटेल निवेशकों को IPO में आवेदन करने के लिए न्यूनतम 13,490 रुपये की जरूरत होगी.
ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स IPO
ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स 40.50 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च कर रहा है. ये पूरी तरह से 30 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है. SME IPO 27 मई को खुलेगा और 29 मई को बंद होगा. इसका अलॉटमेंट 30 मई को होगा. इस शेयर के 3 जून को NSE SME पर लिस्ट होने की उम्मीद है. ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स IPO का प्राइस बैंड 132 रुपये से 135 रुपये/ शेयर तय किया गया है.
एस्टोनिया लैब्स IPO
ये SME IPO 27.90 लाख शेयरों के फ्रेश इश्यू के माध्यम से 37.67 करोड़ रुपये का है. IPO 27-29 मई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. निवेशक 30 मई को IPO के अलॉटमेंट और 3 जून को संभावित लिस्टिंग डेट की उम्मीद कर सकते हैं. प्राइस बैंड 128 रुपये से 135 रुपये/ शेयर है और रिटेल निवेशक न्यूनतम 1,000 शेयर खरीदकर इसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं.
निकिता पेपर्स
67.54 करोड़ रुपये का SME IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 27 मई को खुलेगा. निवेशकों के पास IPO के लिए आवेदन करने के लिए 29 मई तक का समय है. अलॉटमेंट 30 मई को होने की उम्मीद है, लिस्टिंग 3 जून को NSE SME पर होगी. इसका प्राइस बैंड 95 रुपये से 104 रुपये/ शेयर है.