उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई है. आज BSE पर इसका शेयर 60% प्रीमियम के साथ 39.95 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि इसका इश्यू प्राइस 25 रुपये था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्टिंग 60% प्रीमियम के साथ 40 रुपये पर हुई. हालांकि इसके बाद शेयरों में गिरावट दिख रही है. 3.25% टूटकर 38 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा है.
इश्यू को मिला था बंपर रिस्पॉन्स
ये IPO 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. आखिरी दिन ये 101.91 गुना सब्सक्राइब हुआ था. QIB का रिजर्व हिस्सा 124.85 गुना सब्सक्राइब किया गया था, जबकि HNIs का आरक्षित हिस्सा 81.64 गुना भरा था. रिटेल हिस्सेदारी को 72.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था, जबकि कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से को 16.58 गुना सब्सक्राइब किया गया था.
कंपनी ने IPO से पहले एंकर निवेशकों से 223 करोड़ रुपये जुटाए थे. इसने एंकर निवेशकों को 25 रुपये प्रति शेयर पर 8.91 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए, जो IPO प्राइस बैंड की हायर लिमिट है.
RBI के नियमों के अनुसार, किसी SFB यानी स्माॅल फाइनेंस बैंक को 500 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति तक पहुंचने के 3 साल के भीतर अपने इक्विटी शेयरों को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट करना जरूरी होता है.
कहां होगा पैसे का इस्तेमाल?
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने टियर-1 कैपिटल बेस को बढ़ाने के लिए IPO से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग करने का प्रस्ताव दिया है, ताकि भविष्य की पूंजी आवश्यकताएं पूरी की जा सके. इसका इस्तेमाल IPO के लिए किए गए खर्चों को पूरा करने के लिए भी किया जाएगा.
2016 में शुरुआत, 7 साल में यहां तक पहुंचा
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की प्रमोटर इकाई- उत्कर्ष कोर इन्वेस्ट लिमिटेड ने FY2010 में NBFC के तौर पर अपने कामकाज की शुरुआत की थी. उसका फोकस उत्तर प्रदेश और बिहार में कर्जधारकों को माइक्रो लोन देने पर था.
प्रमोटर एंटिटी को FY2016 में RBI की ओर से स्मॉल फाइनेंस बैंक शुरू करने की इजाजत मिली. फिर, उसने 30 अप्रैल 2016 को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक की शुरुआत की.
इस स्मॉल फाइनेंस बैंक का मुख्यालय वाराणसी में मौजूद है. FY23 में बैंक की लोन बुक 13,957 करोड़ रुपये है और इसी समय इसका डिपॉजिट बेस 13,710 करोड़ रुपये है.
कर्जदाता का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) रेश्यो FY23 में 3.23% पर रहा और नेट NPA रेश्यो (NNPA) 0.39% था.
बैंक माइक्रो लोन पेश करता है, जिसमें ज्वॉइंट लायबिलिटी ग्रुप (JLG) लोन और इंडीविजुअल लोन शामिल हैं.
इसके साथ बैंक रिटेल अनसिक्योर्ड लोन जैसे बिजनेस, पर्सनल लोन और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी भी पेश करता है.