Vikram Solar IPO: विक्रम सोलर के IPO को मिली SEBI की मंजूरी, 1,500 करोड़ रुपये के नए शेयर करेगी जारी

Vikram Solar IPO: विक्रम सोलर का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 21.11% बढ़कर FY2023 में ₹2,073.23 करोड़ से FY2024 में ₹2,510.99 करोड़ हो गया.

Source: Canva

भारत के शीर्ष सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चर्रस में शामिल विक्रम सोलर लिमिटेड के साथ 5 बड़ी कंपनियों के IPO को SEBI से मंजूरी मिल चुकी है. इसमें HDFC बैंक की सब्सिडियरी HDB फाइनेंशियल का सबसे बड़ा IPO शामिल है, कंपनी 12,500 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है.

Vikram Solar IPO

विक्रम सोलर IPO में 1,500 करोड़ रुपये के नए शेयर के साथ 17.45 मिलियन इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए होंगे. IPOs के लिए प्राइस बैंड की बात करें तो फ्रेश शेयर के लिए 10 रुपए/इक्विटी शेयर होगा.

Also Read: Stock Picking Formula: कैसे चुनें सही स्‍टॉक, मॉर्गन स्‍टैनली के MD रिधम देसाई ने बता दिया फॉर्मूला

कंपनी कहां करेगी पैसे का इस्तेमाल?

विक्रम सोलर की योजना IPO से मिले करीब 790 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कैपेक्स के लिए करने की है. ये कंपनी की सब्सिडियरी VSL ग्रीन पावर में निवेश के जरिए किया जाएगा. इस पैसे का इस्तेमाल 3GW सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू करने के लिए किया जाएगा.

जबकि 600 करोड़ रुपये कंपनी की मौजूदा सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को 3 GW से बढ़ाकर 6 GW करने के लिए रखे गए हैं.

कैसा रहा है कंपनी का प्रदर्शन

विक्रम सोलर का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 21.11% बढ़कर FY2023 में ₹2,073.23 करोड़ से FY 2024 में ₹2,510.99 करोड़ हो गया. 31 मार्च, 2024 तक EBITDA ₹398.58 करोड़ था, जबकि 31 मार्च, 2023 को EBITDA ₹186.18 करोड़ रहा था.

Also Read: अनिल अंबानी को झटका! 52 वीक-हाई से धड़ाम हुए Reliance Infra और R Power के शेयर