Go Digit का IPO पहले दिन 36% भरा, विराट-अनुष्का ने किया है निवेश, क्या आपको भी करना चाहिए?

इस IPO में 1,125 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू है. इसके साथ ही कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 5.47 करोड़ इक्विटी शेयर बाजार में बेचेगी.

Source: Company Website

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड (Go Digit General Insurance Ltd.) का IPO खुल गया है. पहले दिन ये 36% भरा है. क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इस कंपनी में निवेश किया है. क्या करती है कंपनी और क्या इसमें आपको पैसा लगाना चाहिए. ये फैसला करने से पहले आपको IPO और कंपनी से जुड़ी पूरी जानकारी होना जरूरी है.

रिटेल निवेशक 15 मई यानी आज से IPO में पैसा लगा सकते हैं. कंपनी 1,125 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लाएगी. इसके साथ ही कंपनी ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 5.47 करोड़ इक्विटी शेयर बाजार में बेचेगी. OFS और फ्रेश इश्यू का ये IPO कुल 1,250 करोड़ रुपये का होगा.

एंकर निवेशकों से जुटाए 1,176 करोड़ रुपये

पब्लिक ऑफर के पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 1,176 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने 272 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 56 एंकर निवेशकों को 4.32 करोड़ शेयर आवंटित किए हैं. अमेरिकी MNC फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स बैक्ड फंड को सबसे ज्यादा 7.95% आवंटन मिला़. गोल्डमैन सैक्स फंड्स (5.31%), अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (5.31%), कस्टडी बैंक ऑफ जापान (4.25%) और बे ऑफ पार्टनर्स (4.11%) इस प्री-IPO में पूंजी जुटाने वाले बड़े निवेशक हैं.

IPO की जानकारी

निवेश की तारीख: 15 मई से 17 मई

लॉट साइज: 55 शेयर

प्राइस बैंड: 258-272 रुपये

इश्यू साइज: 1,250 करोड़ रुपये

विराट कोहली ने किया है निवेश

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) और बॉलीवुड एक्टर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) कंपनी के शेयरहोल्डर्स की लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि, इस IPO के जरिए विराट और अनुष्का अपनी हिस्सेदारी नहीं बेच रहे हैं.

क्या करेगी पैसों का?

कंपनी इन पैसों का इस्तेमाल अपने सॉल्वेंसी रेश्यो को बेहतर करने पर करेगी. कंपनी इसके लिए इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI की गाइडलाइंस के मुताबिक इंस्ट्रुमेंट्स में निवेश करेगी.

ICICI सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली, एक्सिस कैपिटल, HDFC बैंक, IIFL सिक्योरिटीज और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLM) में शामिल हैं.

कंपनी का बिजनेस?

जैसा कि नाम से समझ आता है, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कस्टमर्स को इंश्योरेंस उपलब्ध कराती है. मोटर इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस, मरीन इंश्योरेंस, लायबिलिटी इंश्योरेंस और दूसरे इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स बेचकर कंपनी पैसा कमाती है.

इंश्योरर कंपनी ने कुल 74 एक्टिव प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. 31 दिसंबर 2023 तक दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी का देश के 24 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में बिजनेस फैला हुआ है. कंपनी के पास कुल 61,972 डिस्ट्रिब्यूशन पार्टनर्स हैं.

कंपनी अपनी वेबसाइट और वेब एग्रीगेटर्स के जरिए कस्टमर्स को इंश्योरेंस उपलब्ध कराती है.

बड़े जोखिम क्या हैं

  • कंपनी के स्टेटमेंट्स पर नजर डालें तो उसको घाटा हुआ है और निकट भविष्य में मुनाफे का अनुमान नहीं है

  • कंपनी का घाटा रिजर्व भविष्य में आने वाले क्लेम पर आधारित है. अगर भविष्य में क्लेम बढ़ते हैं, तो लॉस रिजर्व में बढ़ोतरी होगी

  • किसी प्राकृतिक आपदा की सूरत में कंपनी को कस्टमर्स से मिलने वाला लायबिलिटी का दबाव बढ़ सकता है

  • कंपनी की देनदारियों से जुड़ी कानूनी कार्यवाही भी चल रही है

  • इक्विटी मार्केट में ब्याज दरों में बदलाव इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो की वैल्यू पर असर डाल सकते हैं. कंपनी का बिजनेस भी इससे प्रभावित हो सकता है

जरूर पढ़ें
1 Emcure Pharma IPO: आज से खुला इश्यू; पैसा लगाने से पहले जानें पूरी डिटेल
2 Niva Bupa हेल्थ इंश्योरेंस लाएगी 3,000 करोड़ रुपये का IPO, SEBI में दाखिल किए पेपर्स
3 आज से खुला स्टैनली लाइफस्टाइल्स का IPO, निवेश करने से पहले जान लीजिए सबकुछ
4 Ixigo की धमाकेदार एंट्री, 48.3% प्रीमियम पर लिस्ट, 78% की तेजी पर बंद
5 विराट-अनुष्का निवेशित कंपनी Go Digit लाएगी IPO, आप करेंगे इन्वेस्ट?