विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया IPO के निवेशक मालामाल! 66.7% प्रीमियम के साथ 165 रुपये पर लिस्ट

NSE पर ये 66.7% प्रीमियम के साथ 165 रुपये पर लिस्ट हुआ.

Source: NSE India/ Instagram

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया (Vishnu Prakash R Pungalia) की शेयर बाजार में शानदार प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई है.

VPRP NSE पर 66.66% प्रीमियम के साथ 165 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि BSE पर ये 64.95% प्रीमियम के साथ 163.3 रुपये पर लिस्ट हुआ.

लिस्ट होते ही टूटा शेयर

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया शेयर लिस्ट होते ही टूटकर कारोबार करता नजर आया. NSE पर ये 165 रुपये पर खुला और यही इसका इंट्राडे हाई रहा. सुबह 10:20 बजे ये करीब 11.4% टूटकर 146.15 पर कारोबार करता नजर आया. फिलहाल, इसको खरीदने के लिए 22.93 लाख और बेचने के लिए 33.67 लाख शेयर ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं.

IPO के बारे में जानिए?

विष्णु प्रकाश आर पुंगलिया का IPO रिटेल निवेशकों के लिए 24 से 28 अगस्त तक खुला था. इसका प्राइस बैंड 94-99 रुपये/शेयर का रखा गया था. कंपनी ने इस IPO के जरिए 308.9 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था.

जुटाए गए पैसों का क्या करेगी कंपनी

कंपनी ने BQ Prime को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस धनराशि में 62 करोड़ रुपये इक्विपमेंट्स के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे. साथ ही, कंपनी 150 करोड़ रुपये का निवेश वर्किंग कैपिटल में करेगी. बाकी पैसा अन्य चीजों में इस्तेमाल किया जाएगा.

Source: Company Website

क्या काम करती है कंपनी

कंपनी मुख्य रूप से वॉटर सप्लाई के प्रोजेक्ट का काम करती है. इसके साथ ही, कंपनी रेलवे, रोडवर्क और इरिगेशन प्रोजेक्ट में भी काम कर रही है.

कंपनी का प्रमुख सेटअप राजस्थान में है. इसके अलावा कंपनी उत्तर प्रदेश, हरियाणा जैसे 9 राज्या और 1 केंद्र शासित प्रदेश में कारोबार करती है.