देश की सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल निर्माता कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है. कंपनी का शेयर NSE पर 66.3% प्रीमियम के साथ 2,500 रुपये पर लिस्ट हुआ है. BSE पर इसकी लिस्टिंग 70% प्रीमियम के साथ 2,550 रुपये पर हुई है. IPO का इश्यू प्राइस 1,503 रुपये प्रति शेयर था.
IPO को मिला था बढ़िया रिस्पॉन्स
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की पैरेंट कंपनी वारी एनर्जीज के IPO को QIBs की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. बोली के अंतिम दिन ये 76.34 गुना सब्सक्राइब किया गया था. ये IPO नए शेयरों और ऑफर फॉर सेल का मिक्स था. 4,321.4 करोड़ रुपये के IPO में 3,600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए, जबकि 48 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल था, जिसमें हर शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है. आम निवेशकों के लिए ये IPO 21-23 अक्टूबर के दौरान सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.
प्रोमोटर वारी सस्टेनेबल फाइनेंस ने OFS के जरिए 43.5 लाख शेयर बेचे, चंदुरकर इन्वेस्टमेंट्स ने 4.5 लाख शेयर या पूरी 0.17% हिस्सेदारी बेची है. रिटेल हिस्से में 88 लाख से ज्यादा बोलियां मिलीं, लेकिन रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट की जांच के बाद 13.11 लाख आवेदन अयोग्य पाए गए. रिटेल कैटेगरी को 11.06 गुना, स्मॉल-NII कैटेगरी को 52.49 गुना, लार्ज-NII कैटेगरी को 70.73 गुना और QIB को 214.7 गुना सब्सक्राइब किया गया.
एक्सिस कैपिटल, IIFL सिक्योरिटीज, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) प्राइवेट, SBI कैपिटल मार्केट्स, इंटेंसिव फिजकल सर्विसेज और ITI कैपिटल इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLMs) हैं.
कहां होगा फंड का इस्तेमाल?
IPO से मिली राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने पूंजीगत खर्च की जरूरतों को पूरा करने में करेगी. कंपनी ओडिशा में फुली इंटिग्रेटेड 6 गीगावाट फैसिलिटी की शुरुआत करेगी.
कंपनी अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए IPO से मिले पैसों में से करीब 2,750 करोड़ रुपये का इस्तेमाल करेगी. कंपनी 6 गीगावाट इंगोट वेफर, सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल फैसिलिटी लगाने में करेगी. कंपनी की कुल सोलर मॉड्यूल क्षमता वर्तमान में 13 गीगावॉट से ज्यादा है, जिसे वित्त वर्ष 2027 तक 20 गीगावाट से ज्यादा करने का लक्ष्य है.
कंपनी के बारे में जानिए
वारी एनर्जीज, जिसकी स्थापना 1990 में हुई और इसका मुख्यालय मुंबई में है, लिस्टेड वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज की पैरेंट कंपनी है. कंपनी के पास भारत की सबसे बड़ी सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग इंस्टॉल्ड कैपिसिटी 12 गीगावाट है और वित्त वर्ष 2024 में घरेलू बाजार में इसकी हिस्सेदारी 20% थी.
कंपनी फिलहाल 4 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को ऑपरेट करती है. जो कुल 136.30 एकड़ क्षेत्र को कवर करती है. कंपनी की गुजरात के सूरत, टूंब, नंदीग्राम और चिखली में फैक्ट्रियां मौजूद हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के नोएडा में कंपनी की इंडोसोलर फैसिलिटी है. इससे पहले कंपनी ने सितंबर 2021 में SEBI के पास IPO के लिए शुरुआती दस्तावेज दायर किए थे, लेकिन बाद में उसे आगे के लिए टाल दिया था.