PhonePe ने शुरू की IPO की तैयारी, 1.5 अरब डॉलर जुटाने का टारगेट, SEBI के पास पेपर्स जमा करेगी कंपनी

PhonePe IPO: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वॉलमार्ट की ओनरशिप वाली फिनटेक कंपनी PhonePe इस पब्लिक इश्यू के जरिए 1.5 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में है.

(Photographer: Samyukta Lakshmi/Bloomberg)

PhonePe IPO: ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और पेमेंट प्लैटफॉर्म कंपनी PhonePe ने अपने IPO की तैयारियों को तेज कर दिया है. मामले के जानकार लोगों के अनुसार कंपनी अपने IPO के लिए इस महीने SEBI के पास DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) जमा कर सकती है.

1.5 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी

सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार वॉलमार्ट की ओनरशिप वाली फिनटेक कंपनी PhonePe इस इश्यू के जरिए 1.5 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी में है. इस इश्यू से कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 15 बिलियन डॉलर का हो जाएगी. हालांकि जानकारों ने बताया है कि ये शुरूआती जानकारी है, चीजें अभी बदल भी सकती हैं.

Also Read: अदाणी ग्रुप ने कच्छ में देश का पहला ऑफ-ग्रिड ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्‍लांट शुरू किया; क्‍या है खूबियां?

रजिस्टर्ड यूजर की संख्या 610 मिलियन से ज्यादा

PhonePe की शुरुआत भारत में साल 2015 में हुई थी. अभी के समय में इसके रजिस्टर्ड यूजर की संख्या 610 मिलियन से पार जा चुकी है.

अभी कंपनी का वैल्यूएशन 12 बिलियन डॉलर

PhonePe के अनुसार, इसने 2023 में रिबिट कैपिटल, टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट और टीवीएस कैपिटल फंड्स से 100 मिलियन डॉलर जुटाए, जिससे कंपनी का वैल्यूएशन 12 बिलियन डॉलर हो गया था.

कंपनी ने इस IPO के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी, सिटीग्रुप इंक और मॉर्गन स्टेनली से संपर्क किया है.

Also Read: School Fee Season: स्कूल-कॉलेज की हाई फीस से ना हो परेशान; यहां करें निवेश, हो जाएं टेंशन फ्री