Year Ender 2023: 10 IPO जिनकी रही सबसे धमाकेदार लिस्टिंग

इस साल का सबसे धमाकेदार शेयर टाटा टेक्नोलॉजीज का रहा, जिसने निवेशकों को एक ही दिन में बंपर रिटर्न दिया.

Source: Canva

साल 2023 खत्म हो रहा है. साल खत्म होने के साथ ही नजर डालते हैं उन IPO पर, जिसने निवेशकों को लिस्ट होने के दिन ही सबसे ज्यादा पैसा बनाकर दिया.

10. साएंट DLM लिमिटेड

592 करोड़ रुपये जुटाने के उद्देश्य से बाजार में उतरा साएंट DLM लिमिटेड का इश्यू प्राइस 265 रुपये रखा गया था. बाजार में शेयर की एंट्री भी शानदार रही और NSE पर शयेर 52.1% प्रीमियम के साथ 403 रुपये पर लिस्ट हुआ. कारोबार बंद होने पर शेयर में तेजी आई और ये 420.75 रुपये पर बंद हुआ. मतलब लिस्टिंग के ही दिन निवेशकों को मिला शानदार 58.7% का धमाकेदार मुनाफा.

9. SBFC फाइनेंस लिमिटेड

SBFC फाइनेंस लिमिटेड का IPO कुल 1,025 करोड़ रुपये का था. कंपनी इसमें 600 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी कर रही थी, साथ ही कंपनी के प्रोमोटर्स OFS के जरिए 425 करोड़ रुपये जुटा रहे थे. IPO का इश्यू प्राइस 57 रुपये रखा गया और ये BSE पर 43.8% प्रीमियम के साथ 81.99 रुपये पर लिस्ट हुआ. इस दिन शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली और 43.8% प्रीमियम पर लिस्ट होने वाला SBFC फाइनेंस 92.21 रुपये पर बंद हुआ. मतलब पहले ही दिन 61.77% का रिटर्न. ये इस साल आने वाले IPO में सबसे ज्यादा धमाकेदार रिटर्न देने वालों में 9वें नंबर पर है.

8. DOMS इंडस्ट्रीज लिमिटेड

स्टेशनरी प्रोडक्ट्स बनाने वाली DOMS इंडस्ट्रीज का IPO कुल 1,200 करोड़ रुपये का था. शेयर को दमदार रिस्पॉन्स मिला और ये ओवरऑल 93.52 गुना सब्सक्राइब हुआ. 20 दिसंबर को लिस्ट हुआ DOMS इंडस्ट्रीज की एंट्री धमाकेदार रही और ये NSE पर 77.2% प्रीमियम के साथ 1,400 रुपये पर लिस्ट हुआ. जिस दिन DOMS इंडस्ट्रीज की लिस्टिंग हुई, वो 2023 में बाजार का सबसे लाल दिन था, बाजार रिकॉर्ड स्तरों से टूटा था. DOMS इंडस्ट्रीज को भी इस गिरावट का सामना करना पड़ा. करीब 77.2% प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ DOMS 68.46% चढ़कर 1,330.85 रुपये ही बंद हो सका.

7. गांधार ऑयल रिफाइनरी (इंडिया) लिमिटेड

500.69 करोड़ रुपये जुटाने वाले गांधार ऑयल रिफाइनरी वाले IPO का इश्यू प्राइस 169 रुपये का था. बाजार को दमदार सब्सक्रिप्शन मिला. साथ ही शेयर शानदार 76.3% प्रीमियम के साथ 298 रुपये पर लिस्ट हुआ. कारोबार बंद होने पर शेयर में 78% की तेजी रही और ये 301.4 रुपये पर बंद हुआ.

6. नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया लिमिटेड

631 करोड़ रुपये जुटाने के उद्देश्य से सुपरकंप्यूटर सिस्टम बनाने वाली नेटवेब टेक्नोलॉजीज का IPO का इश्यू प्राइस 500 रुपये था और ये सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 90.14 गुना भरकर बंद हुआ था.

शेयर की लिस्टिंग दमदार रही और ये BSE पर 88.5% प्रीमियम के साथ 947 रुपये पर लिस्ट हुआ. कारोबार बंद होने पर इसमें हल्की गिरावट रही और ये इश्यू प्राइस से 82.1% प्रीमियम के साथ 910.5 रुपये पर लिस्ट हुआ.

5. मोतीसंस ज्वेलर्स

मोतीसंस ज्वेलर्स का IPO 151.25 करोड़ रुपये के लिए था. IPO का इश्यू प्राइस 55 रुपये रखा गया और निवेशकों ने इसमें खूब दांव लगाया. लेकिन बाजार 55 रुपये इश्यू प्राइस वाला IPO बाजार में शानदार एंट्री के साथ 88.9% प्रीमियम के साथ 103.9 रुपये पर लिस्ट हुआ. बाजार में हल्की गिरावट के बाद ये 101.18 रुपये पर बंद हुआ. मतलब पहले ही दिन 83.96% का रिटर्न.

4. इंडियन रिन्युएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA)

IREDA को इस साल के सबसे ज्यादा चौंकाने वाले शेयरों में रखा जा सकता है. सरकारी मिनी रत्न कंपनी IREDA बाजार से 2,150 करोड़ रुपये जुटाने के लिए IPO लाई थी, जिसके लिए आखिरी दिन तक ओवरऑल 38.8 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. 32 रुपये इश्यू प्राइस वाला शेयर महज 56.25% प्रीमियम के साथ 52 रुपये पर खुला और देखते ही देखते पहले दिन ही 20% की तेजी के साथ अपर सर्किट लग गया. शेयर पहले दिन ही इश्यू प्राइस से 87.5% प्रीमियम के साथ 60 रुपये पर बंद हुआ और हमारी टॉप 10 IPO की लिस्ट में 5वें नंबर पर पहुंच गया.

3. उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक इस साल के IPO में सबसे कम इश्यू प्राइस वाला शेयर रहा. कंपनी ने IPO के जरिए 500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा और इश्यू प्राइस महज 25 रुपये का रखा. पहले 2 घंटे में ही IPO ओवरसब्सक्राइब हो गया. आखिरी दिन तक ये 101.91 गुना भरकर बंद हुआ. बाजार में शेयर की लिस्टिंग भी शानदार रही और ये BSE पर 60% प्रीमियम के साथ 39.95 रुपये पर लिस्ट हुआ. कारोबार बंद होने पर शेयर इश्यू प्राइस से 91.76% गुना चढ़कर 47.94 रुपये पर बंद हुआ था.

2. आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड

567 करोड़ रुपये जुटाने के साथ IPO लाने वाली आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने शेयर का इश्यू प्राइस 672 रुपये तय किया. ड्रोन बनाने वाली कंपनी का IPO पहले दिन ही ओवरसब्सक्राइब हो गया. आखिरी दिन तक ये ओवरऑल NSE पर 94.2% प्रीमियम के साथ 1,305.1 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. शेयर में हल्की गिरावट रही, लेकिन इसके बावजूद शेयर इश्यू प्राइस से 92.78% प्रीमियम के साथ 1,295.50 रुपये पर बंद हुआ.

1. टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

साल 2023 में जिस IPO ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वो था टाटा ग्रुप का टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO. करीब 20 साल बाद टाटा ग्रुप अपना IPO लाने वाला था. कंपनी ने IPO के जरिए 3,042 करोड़ रुपये जुटाए, जिसमें IPO का इश्यू प्राइस 500 रुपये रखा. सब्सक्रिप्शन खुलने के शुरुआती 36 मिनट में ही शेयर ओवरसब्सक्राइब हो गया. ये भी अपने में एक कीर्तिमान है. सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक ये 69.43 गुना भरकर बंद हुआ. IPO की जितनी चर्चा हुई, लिस्टिंग भी उतनी ही दमदार हुई. शेयर 140% प्रीमियम के साथ 1,200 रुपये पर लिस्ट हुआ. पहले दिन कारोबार बंद होने पर ये 162% प्रीमियम के साथ 1,314.25 रुपये पर बंद हुआ.

Also Read: टाटा टेक्नोलॉजीज IPO की 140% प्रीमियम पर लिस्टिंग, 162% बढ़कर 1313 रुपये पर बंद