Brainbees Solutions Share Price: ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के शेयर में 12% तक का उछाल, JM Financial ने दी खरीदने की सलाह

Brainbees Solutions Share Price: ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल को लंबी रेस का घोड़ा मान रहे हैं. जेएम फाइनेंशियल का मानना है कि कंपनी आने वाले सालों में शानदार रिर्टन दे सकती है.

Source: Canva

Brainbees Solutions Share Price: ई-कॉम कंपनी और बच्चों के कपड़े बेचने वाले प्लेटफॉर्म फर्स्टक्राई को चलाने वाली ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों में आज शानदार तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर इंट्रा-डे में 12% से ज्यादा चढ़े, हालांकि बाजार बंद होने तक ये बढ़त 6% तक सिमट गई. शेयर में मंगलवार को आई इस तेजी की वजह ब्रोकरेज फर्म्स की ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयर को खरीदने की सलाह है.

ब्रोकरेज फर्म JM Financial ने कंपनी को लंबी रेस का घोड़ा माना है. उसका मानना है कि कंपनी आने वाले सालों में शानदार रिर्टन दे सकती है.

हालांकि कंपनी के चौथी तिमाही के नतीजे मिलेजुले ही रहे थे. कंपनी की ऑफलाइन सेल में भी कमी आई है, इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्म के लिए ब्रेनबीज सॉल्यूशंस पॉजिटिव बने हुए हैं.

ऐसे रहे चौथी तिमाही के नतीजे

चौथी तिमाही के नतीजों की बात करें तो कंपनी को 111.5 करोड़ का घाटा हुआ था, जबकि पिछले साल का घाटा 43.2 करोड़ रुपए था. पूरे फाइनेंशियल ईयर की बात करें तो FY 2025 में घाटा 18% कम हुआ है. कंपनी के रेवेन्यू में 16% की बढ़त इस चौथी तिमाही में देखने को मिली है.

Also Read: CDSL कैसी कंपनी है और करती क्‍या है, जिसके शेयर चढ़े जा रहे हैं, कैसा है रिटर्न?

कंपनी के खर्चों में 17% का इजाफा हुआ है. खर्चें 1,633.7 करोड़ रुपए की तुलना में बढ़कर 1,914.4 करोड़ रुपए के हो गए हैं.

क्या करती है कंपनी ?

फर्स्टक्राई बेबी और मदर केयर प्रोडक्ट बेचने वाली एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी है. 2010 में सुपम माहेश्वरी और अमिताव साहा ने मिलकर इस कंपनी की शुरूआत की थी. इनके प्रॉडक्ट्स में बच्चों के डायपर, कपड़े, खिलौने, जूते, फीड, नर्सरी और स्किन केयर के सामान शामिल हैं. आज देश के करोड़ों पेरेंट्स ने अपने बच्चों के लिए प्रोडक्ट्स को लेकर कंपनी पर भरोसा करते हैं.

Also Read: Yes Bank Share: बोर्ड मीटिंग से पहले 10% फिसले शेयर, इस वजह से गंवाई 3 दिन की बढ़त