जानें भारत में कौन सी कंपनिया दे रहीं सबसे ज्यादा डिविडेंड, दिग्गजों में मारुति टॉप पर

BSE के आंकड़ों के अनुसार, अगस्त महीने में 186 कंपनियां डिविडेंड देने के लिए तैयार हैं, जिसमें कुछ की यील्ड 4.5% तक है.

देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इस बार सबसे अधिक 125 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दे रही है. 29 जुलाई को शेयर कीमतों के अनुसार सबसे अधिक डिविडेंड यील्ड IL&FS इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स का है, जो 4.49% के करीब आता है.

डिविडेंड यील्ड का कैलकुलेशन एक शेयर के लिए कीमत के खिलाफ भुगतान की गई प्रति शेयर डिविडेंड प्राइस के आधार पर किया जाता है.

ज्यादा डिविडेंड शेयरधारकों को अधिक लाभ के वादे को दर्शाता है, जबकि ज्यादा डिविडेंड यील्ड निवेश पर बेहतर रिटर्न (ROI) को दर्शाता है.

जानें बाकी कंपनियों के बारे में

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प (Hindustan Petroleum) की दूसरी सबसे बड़ी डिविडेंड यील्ड है, जिसकी प्रति शेयर राशि 16.5 रुपये है, जिसका भुगतान 9 अगस्त को किया जाना है।

29 जूलाई को मार्केट क्लोजिंग के तहत केसी इंडस्ट्रीज (Kaycee Industries) अपने शेयरधारकों को प्रति शेयर 60 रुपए डिविडेंड और 3.3% यील्ड देगा.

Also Read: भई वाह! कंपनी हो तो दिविस लैब जैसी, अपने कर्मियों को देगी 80 करोड़ रुपए का बोनांज़ा