Mutual Funds: मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 34,697 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश आया

मल्टीकैप फंड्स में इस पार 2,644.88 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो कि पिछली बार 2,723.87 करोड़ रुपये था, यानी हल्की गिरावट देखने को मिली है.

Source: Canva

मई के महीने में म्यूचुअल फंड निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स ऑफ इंडिया (AMFI) ने मई में म्यूचुअल फंड्स निवेश से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं, जिसको देखकर ये पता चलता है कि मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में इन-फ्लो करीब करीब दोगुना हो गया है और रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है.

मई में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 34,697 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो कि अप्रैल में 18,917.09 करोड़ रुपये ही था. यानी निवेश में 83.41% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इसमें स्मॉलकैप, मिडकैप और लार्जकैप स्कीम्स में बढ़े निवेश का बड़ा योगदान है.

कैटेगरीवाइज निवेश

मल्टीकैप फंड्स में इस पार 2,644.88 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो कि पिछली बार 2,723.87 करोड़ रुपये था, यानी हल्की गिरावट देखने को मिली है. लार्ज कैप फंड्स में निवेश जो कि अप्रैल में 357.56 करोड़ रुपये था, मई में 663.09 करोड़ रुपये हो गया. स्मॉलकैप फंड्स में मई के दौरान इनफ्लो 2,724.67 करोड़ रुपये आया है, जो कि इसके पिछली बार 2,208.70 करोड़ रुपये था. मिडकैप स्कीम्स में 2,605.70 करोड़ रुपये का निवेश आया, अप्रैल में ये 1,793.07 करोड़ रुपये था.

लिक्विड फंड्स में निवेश घटा

फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेश 3,155.07 करोड़ रुपये का रहा है, जो कि इसके पहले 2,172.93 करोड़ रुपये था. ELSS के जरिए जहां अप्रैल में -144.04 करोड़ रुपये का आउटफ्लो देखने को मिला था, मई में ये बढ़कर -249.80 करोड़ रुपये रहा है.

मई में इस बार लिक्विड फंड्स में सिर्फ 25,873 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जबकि अप्रैल में 1,02,751.50 करोड़ रुपये का बंपर निवेश देखने को मिला था. क्रेडिट रिस्क फंड्स में इस बार 540.46 करोड़ रुपये का आउटफ्लो है, जबकि पिछली बार -358.96 करोड़ रुपये का आउटफ्लो था.

कुल मिलाकर मई में 1.10 लाख करोड़ रुपये का इनफ्लो आया है, जबकि अप्रैल में ये 2.39 लाख करोड़ रुपये था, मार्च में 1.59 लाख करोड़ रुपये था.