AMFI Data January: जनवरी में इक्विटी फंड्स में निवेश 28% उछलकर 22 महीने की ऊंचाई पर

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्रीज ने दिसंबर में 40,684 करोड़ रुपये आउटफ्लो देखा था, जबकि जनवरी में डेट और इक्विटी स्कीम्स में आए दमदार निवेश के चलते 1.23 लाख करोड़ रुपये का इंफ्लो दर्ज किया है.

Source: Canva

Mutual Funds Investment in January: मल्टी कैप और स्मॉल कैप स्कीमों में आए जोरदार निवेश के चलते जनवरी में इक्विटी फंड्स में निवेश 22 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है.

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड स्कीम्स में निवेश पिछले महीने के मुकाबले 28% बढ़कर जनवरी में 21,780 करोड़ रुपये हो गया है, ये मार्च 2022 के बाद सबसे ज्यादा है.

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्रीज ने दिसंबर में 40,684 करोड़ रुपये आउटफ्लो देखा था, जबकि जनवरी में डेट और इक्विटी स्कीम्स में आए दमदार निवेश के चलते 1.23 लाख करोड़ रुपये का इंफ्लो दर्ज किया है.

कैटेगरी के हिसाब से ट्रेंड

जनवरी में मिडकैप स्कीम्स में 2,061 करोड़ रुपये का निवेश आया, जबकि दिसंबर में 1,393 करोड़ रुपये का निवेश आया था. मल्टी-कैप फंडों में निवेश 1,851.9 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,038.7 करोड़ रुपये रहा है.

SIP योगदान

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में SIP योगदान जनवरी में रिकॉर्ड 18,838 करोड़ रुपये रहा, जबकि दिसंबर में यह 17,610 करोड़ रुपये था.

लिक्विड फंड्स

लिक्विड फंड्स, जिसका इस्तेमाल कॉर्पोरेट्स शॉर्ट-टर्म कैश को पार्क करने के लिए करते हैं, पिछले महीने के 39,675.3 करोड़ रुपये के आउटफ्लो के मुकाबले 49,467.7 करोड़ रुपये का इंफ्लो रहा है. क्रेडिट-रिस्क फंड्स से 302.68 करोड़ रुपये निकाले गए हैं, दिसंबर में इन स्कीम्स से 367.5 करोड़ रुपये निकाले गए थे.

जनवरी में मनी-मार्केट फंड का इंफ्लो 10,651 करोड़ रुपये रहा, जबकि दिसंबर में 8,383.6 करोड़ रुपये का आउटफ्लो हुआ था.

डेट- ओरिएंटेड फंड्स में जनवरी में 76,469 करोड़ रुपये का इंफ्लो देखा गया, जबकि पिछले महीने 75,560 करोड़ रुपये निवेश बाहर निकाला गया था.

नेट फ्लो

डेट और इक्विटी स्कीम्स में 1.23 लाख करोड़ रुपये का कुल इंफ्लो सितंबर 2020 के बाद से कम से कम तीन साल में सबसे ज्यादा है.