इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश गिरा; लार्जकैप, मिडकैप से निवेशकों ने मुंह मोड़ा, लेकिन मंथली SIP नए रिकॉर्ड स्तर पर

म्यूचुअल फंड कंपनियों का नेट AUM जून के 61.2 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 64.9 लाख करोड़ रुपये आया है.

लगातार दो महीने तक रिकॉर्ड निवेश हासिल करने के बाद जुलाई के महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश गिरा है. AMFI की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में एक्टिव इक्विटी फंड्स में कुल निवेश 37,113 करोड़ रुपये रहा है, जबकि जून में ये 40,608 करोड़ रुपये था, जून में इसमें 17% की जबरदस्त ग्रोथ के बाद जुलाई में ये 8.6% गिरा है.

हालांकि म्यूचुअल फंड का नेट इनफ्लो इस बार 1.89 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो कि जून में 43,636.55 करोड़ रुपये का निवेश बाहर गया था. म्यूचुअल फंड कंपनियों का नेट AUM भी जून के 61.2 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 64.9 लाख करोड़ रुपये आया है.

लार्ज और मिडकैप में निवेश घटा

जुलाई में मिडकैप फंड्स में निवेश 1,644 करोड़ रुपये रहा, जबकि जून में ये 2,528 करोड़ रुपये था. स्मॉलकैप फंड्स में निवेश जून के 2,263 करोड़ रुपये के मुकाबले गिरकर 2,109 करोड़ रुपये रहा है. लार्जकैप फंड्स में भी जुलाई में निवेश गिरकर 670 करोड़ रुपये रहा है, जबकि जून में ये 970 करोड़ रुपये था. फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेश 3053 करोड़ रुपये पर फ्लैट है, क्योंकि जून में ये आंकड़ा 3,059 करोड़ रुपये था.

  • मिडकैप फंड्स में निवेश 35% गिरकर 1,644 करोड़ रुपये

  • स्मॉलकैप फंड्स में निवेश 6.8% गिरकर 2,109 करोड़ रुपये

  • लार्ज कप फंड्स में निवेश 30.92% गिरकर 670 करोड़ रुपये

  • फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेश फ्लैट 3,053 करोड़ रुपये रहा

मंथली SIP नई ऊंचाई पर 

जुलाई में मंथली SIP ने नई ऊंचाई को छुआ है. सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) जुलाई में 23,322 करोड़ रुपये रही है, जून में ये 21,262 करोड़ रुपये थी. मंथली SIP ने पहली बार 23,000 करोड़ रुपये की ऊंचाई को पार किया है.

मई के दौरान कुल SIP निवेश महज 9,226 करोड़ रुपये ही था, जबकि अप्रैल में 8,660 करोड़ रुपये का निवेश SIP के जरिए आया था. यानी जून और फिर इसके बाद जुलाई में रिकॉर्ड SIP निवेश आया है.

कहां आया सबसे ज्यादा निवेश

लेकिन जुलाई में मल्टीकैप फंड्स में जबरदस्त निवेश आया है, जून में मल्टीकैप फंड्स में 4,708.57 करोड़ रुपये का इनफ्लो था, इस बार जुलाई में ये 50% से ज्यादा बढ़कर 7,084.6 करोड़ रुपये रहा है. इसके अलावा डेट म्यूचुअल फंड्स कैटेगरी में भी जमकर निवेश आया है.

  • मल्टीकैप फंड्स में निवेश 50% बढ़कर 7,084.6 करोड़ रुपये

  • फिक्स्ट टर्म कैटेगरी में, डेट म्यूचुअल फंड्स में कुल 1,19,587.6 करोड़ रुपये का निवेश देखने को मिला, जो कि जून में 1,07,357.62 करोड़ रुपये का आउटफ्लो था.

  • जुलाई में, शॉर्ट टर्म लिक्विड फंड कैटेगरी में 70,060.88 करोड़ रुपये निवेश आया, जबकि जून में 80,354 करोड़ रुपये का निवेश बाहर गया था.

  • मनी मार्केट फेड में जुलाई में 28,738.03 करोड़ रुपये का इनफ्लो आय, जबकि जून में ये सिर्फ 9,590.2 करोड़ रुपये था.