AMFI Data November 2024: नवंबर में इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश 14% घटा, देखें आंकड़े

नवंबर में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कुल निवेश 60,295 करोड़ रुपये रहा. इंडस्ट्री ने इससे एक महीने पहले यानी अक्टूबर में 2.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश देखा था.

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, इक्विटी म्यूचुअल फंडों ने नवंबर के दौरान 35,943 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया, जो अक्टूबर से 14% कम है. सेक्टोरल और थीमेटिक कैटेगरी में निवेश लगातार दूसरे महीने घटकर 7,657.7 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले महीने 12,278 करोड़ रुपये का था.

हाइब्रिड फंड निवेश घटकर 4,123.6 करोड़ रुपये रह गया, जो एक महीने पहले 16,863 करोड़ रुपये था.

नवंबर में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कुल इनफ्लो यानी नया निवेश 60,295 करोड़ रुपये रहा. इंडस्ट्री ने इससे एक महीने पहले यानी अक्टूबर में 2.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश देखा था.

एक्टिव इक्विटी फंड

लार्ज कैप फंडों में अक्टूबर के 3,452 करोड़ रुपये के मुकाबले नवंबर में 2,547.9 करोड़ रुपये का निवेश आया है. मिड-कैप कैटेगरी में 4,883.4 करोड़ रुपये का इनफ्लो देखा गया, जबकि पिछले महीने में इस कैटेगरी में 4,683 करोड़ रुपये का इनफ्लो था. स्मॉलकैप फंडों में 4,111.8 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया गया, जबकि पिछले महीने इनफ्लो 3,772 करोड़ रुपये था.

फ्लेक्सी कैप फंडों में 5,084.1 करोड़ रुपये का निवेश देखा गया जबकि मल्टी कैप फंडों में 3,626 करोड़ रुपये का निवेश देखा गया.

सेक्टोरल और थीमैटिक कैटेगरी में निवेश 7,657.7 करोड़ रुपये रहा.

SIP कंट्रीब्यूशन

नवंबर में SIP कंट्रीब्यूशन 25,320 करोड़ रुपये था. SIP का कंट्रीब्यूशन अक्टूबर 2024 में ₹25,322.74 करोड़ था, जबकि सितंबर 2024 में ₹24,508.73 करोड़ था.

डेट फंड

डेट फंड ने नवंबर महीने में 12,915.9 करोड़ रुपये का निवेश दर्ज किया, जबकि अक्टूबर में 1.57 लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. ओवरनाइट फंडों में 2,019.3 करोड़ रुपये और लिक्विड फंडों में 1,778.9 करोड़ रुपये की निकासी दर्ज की गई.

हाइब्रिड और पैसिव फंड

हाइब्रिड स्कीम में 4,123.7 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि पिछले महीने 16,863 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था. इस श्रेणी में सबसे अधिक निवेश मल्टी एसेट एलोकेशन फंडों का है, जिसमें 2,443.8 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जबकि आर्बिट्राज फंडों में पिछले महीने सबसे अधिक निवेश हुआ.

पैसिव फंड कैटेगरी में नवंबर महीने में 7,061.3 करोड़ रुपये का इनफ्लो दर्ज किया गया. पिछले महीने FDI 23,428 करोड़ रुपये था.

नए फंड ऑफर

इस महीने नए फंड ऑफर्स से 4,052 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है. पैसिव फंड कैटेगरी में सबसे ज्यादा NFO लॉन्च हुए. नवंबर महीने के लिए इनफ्लो ने 8.6% से अधिक इनफ्लो को सक्रिय रूप से इक्विटी में लाया.

NFOs ने पिछले महीने उद्योग में 6,078 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिसमें इंडेक्स फंड कैटेगरी में NFOs सबसे अधिक लॉन्च हुए.