बॉन्ड मार्केट में अदाणी की धमाकेदार वापसी; अदाणी ग्रुप के पब्लिक बॉन्ड बिक्री की भारी डिमांड

इसने 409 मिलियन डॉलर के 18-साल की मैच्योरिटी वाले सीनियर सिक्योर बॉन्ड के लिए लगभग 2.9 बिलियन डॉलर के ऑर्डर हासिल किए. जो डील साइज से लगभग सात गुना ज्यादा है.

Source: Reuters

अदाणी ग्रुप के पहले पब्लिक बॉन्ड बिक्री में भारी डिमांड देखने को मिल रही है. जो इस बात का भी संकेत है कि पिछले साल शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की ओर से निशाना बनाए जाने के बाद भी अदाणी ग्रुप पर निवेशकों का भरोसा बरकरार है.

अदाणी के पब्लिक बॉन्ड सेल की भारी डिमांड

इसकी सोलर एनर्जी यूनिट अदाणी ग्रीन एनर्जी (AGEL) और उससे जुड़ीं कंपनियां, जिन्हें संयुक्त रूप से अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ग्रुप 1 के नाम से जाना जाता है, इसने 409 मिलियन डॉलर के 18-साल की मैच्योरिटी वाले सीनियर सिक्योर बॉन्ड के लिए लगभग 2.9 बिलियन डॉलर के ऑर्डर हासिल किए. जो डील साइज से लगभग सात गुना ज्यादा है.

इसके अलावा, 6.70% का फाइनल यील्ड गाइडेंस भी उन आशंकाओं को दूर करने के लिए तैयार है जिसमें कहा गया था कि कंपनी को एक साल पहले अमेरिकी शॉर्ट सेलर के दावों की वजह से ग्रुप फर्म्स के शेयरों और बॉन्ड की कीमतों में गिरावट के बाद विदेशी पूंजी जुटाने के लिए भुगतान करना होगा.

क्या कहते हैं एनालिस्ट्स

ब्रिटेन के मनी मैनेजर, जुपिटर एसेट मैनेजमेंट के इमर्जिंग मार्केट्स क्रेडिट एनालिस्ट ज़ुचेन झांग ने कहा - वो मूल रूप से फिर से एक इनवेस्टमेंट ग्रेड कंपनी बनने की दिशा में अंतिम पड़ाव पर है- जो कि पब्लिक बॉन्ड मार्केट तक पहुंच हासिल करना है.'

नोमुरा होल्डिंग्स के एनालिस्ट एरिक लियू नए बॉन्ड के लिए "फेयर वैल्यू" करीब 6.825% देखते हैं, ये टर्म बाजार में ये बताने के लिए इस्तेमाल होता है कि एकसमान मैच्योरिटी और एक ही ग्रेड के आउटस्टैंडिंग बॉन्ड कहां ट्रेड कर सकते हैं. आमतौर पर, जारीकर्ता कोई नई डील करने के लिए इस फेयर वैल्यू पर ऑफर करते हैं.

मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने ब्लूमबर्ग को बताया कि ऐसा लगता है कि अदाणी की ओर से वास्तव में 7.125% के शुरुआती मार्केटिंग लेवल के साथ प्रीमियम ऑफर किया जा रहा है, लेकिन मजबूत डिमांड ने प्राइसिंग को और सख्त कर दिया.

अदाणी ग्रुप और मजबूती के साथ उभरा

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने साल 2023 की शुरुआत में एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें अदाणी ग्रुप पर कई बेबुनियाद आरोप लगाए थे. गौतम अदाणी ग्रुप ने इन आरोपों का हमेशा खंडन किया. तब से, अदाणई ने GQG पार्टनर्स सहित कई निवेशकों से निवेश हासिल किया, और सीमेंट कंपनियों के अधिग्रहण के लिए 3.5 बिलियन डॉलर के लोन को सफलतापूर्वक रीफाइनेंस भी करवाया, जिससे इसके शेयरों में सुधार हुआ, कई पैमानों पर कंपनी इस घटना के बाद से और ज्यादा मजबूती के साथ उभरी है.

जरूर पढ़ें
1 डिफेंस सेक्टर में अदाणी ग्रुप की एक और डील, थेल्स ग्रुप के साथ मिलाया हाथ, भारत में करेंगे मैन्युफैक्चरिंग
2 कब होगी अदाणी ग्रुप के एयरपोर्ट बिजनेस की लिस्टिंग? ग्रुप CFO ने दिया जवाब
3 Gautam Adani Birthday Special: बाकी उद्योगपतियों से कितने अलग हैं गौतम अदाणी, किन खूबियों ने बनाया निवेशकों का चहेता?
4 Adani Enterprises' 32nd AGM 2024: अदाणी ग्रुप की बड़ी उपलब्धि, NDTV नेटवर्क के ग्लोबल ट्रैफिक में तेज उछाल, नेक्स्ट-जेन डिजिटल इंफ्रा में किया निवेश