अदाणी एनर्जी के शेयर 12% से ज्यादा उछले, Q3 में दमदार ऑर्डर जीत ने भरा जोश

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट पाइपलाइन अब 54,700 करोड़ रुपये की है, जो साल की शुरुआत में 17,000 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है.

Source: Company Website

अदाणी ग्रुप की पावर ट्रांसमिशन कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस (Adani Energy Solutions Ltd.) आज फोकस में है क्योंकि कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 28,455 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लिए बोली जीती है.

इससे पता चलता है कि कंपनी ने अपनी ऑर्डर बुक को काफी मजबूत कर लिया है. यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी का शेयर इंट्राडे में 12% से भी ज्यादा उछल गया.

जिन प्रोजेक्ट्स के लिए अदाणी एनर्जी ने बोली जीती है उसमें शामिल है गुजरात का खावड़ा फेज IV पार्ट-D प्रोजेक्ट, जिसकी प्रोजेक्ट वैल्यू है 3,455 करोड़ रुपये. साथ ही 25,000 करोड़ रुपये की शुरुआती प्रोजेक्ट लागत के साथ राजस्थान चरण III भाग-I ऑर्डर है, जो कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी ऑर्डर जीत है.

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट पाइपलाइन अब 54,700 करोड़ रुपये की है, जो साल की शुरुआत में 17,000 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है. ट्रांसमिशन नेटवर्क की लंबाई सालाना आधार पर 30% बढ़कर 26,485 सर्किट किलोमीटर हो गई. पावर ट्रांसमिशन क्षमता 54% बढ़कर 84,286 मेगावोल्ट-एम्पीयर हो गई.

सुबह 11:15 बजे अदाणी एनर्जी का शेयर इंट्राडे में 12% से ज्यादा उछलकर 775.70 रुपये पर चला गया. अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में आज दमदार तेजी देखने को मिल रही है. अदाणी पावर 18% की मजबूती के साथ ट्रेड कर रहा है.