अदाणी एंटरप्राइजेज जुटाएगी 16,600 करोड़ रुपये, कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी

बोर्ड ने कंपनी को QIP या किसी दूसरे माध्यम के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी दी है.

Source: Reuters

अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने मंगलवार को 16,600 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है. बोर्ड ने कंपनी को QIP या किसी दूसरे माध्यम के जरिए फंड जुटाने को मंजूरी दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया है कि कंपनी के बोर्ड ने इक्विटी शेयर या दूसरी सिक्योरिटीज जारी करके 16,600 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दे दी है.

12 महीने में 34% चढ़ा अदाणी एंटरप्राइजेज

पोर्ट्स से लेकर पावर सेक्‍टर की इस प्रमुख कंपनी के शेयरों में पिछले 12 महीनों में 34% का उछाल देखा गया है और साल-दर-साल (YoY) आधार पर 19% की बढ़ोतरी हुई है.

शॉर्टसेलर के आरोपों के बाद कंपनी का जो नुकसान हुआ था, उसकी भरपाई 24 मई को हो गई और कंपनी उससे उबरते हुए आगे निकल गई है. शॉर्टसेलर के दावे के बाद पिछले साल फरवरी के अंत में अपने सबसे निचले स्तर से अब तक कंपनी के शेयर की कीमत लगभग तीन गुनी हो गई है.

सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने और शॉर्टसेलर के सारे आरोपों को खारिज किए जाने के बाद अदाणी ग्रुप की कंपनी की शानदार वापसी हुई है.

अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज हल्की बढ़त देखने को मिल रही है. इंट्राडे में ये 3,329.50 रुपये तक गया. है, फिलहाल ये 0.5% की मजबूती के साथ 3,305 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है.

मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए, अदाणी एंटरप्राइजेज का प्रॉफिट 38% बढ़ा. पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 3,335.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में ये 2,421.6 करोड़ रुपये था. FY24 में कंपनी का रेवेन्यू 96,420.98 करोड़ रुपये रहा.

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस भी जुटाएगी रकम

इसके पहले 27 मई को अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) बोर्ड ने 12,500 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की मंजूरी दी. कंपनी ने 27 मई को हुई बैठक में जानकारी दी कि वो क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए ये राशि जुटाएगी.

सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस राशि को जुटाने के लिए अंतिम मंजूरी एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में ली जाएगी.

जरूर पढ़ें
1 SEBI Board Meeting: फिन्फ्लूएंसर्स रेगुलेशन के नए नियमों को मंजूरी, डीलिस्टिंग रूल्स में भी छूट
2 UGC-NET का पेपर रद्द; 18 जून को हुई परीक्षा में मिले थे धांधली के सबूत
3 अदाणी एंटरप्राइजेज की अहम मीटिंग 28 मई को, फंड जुटाने पर विचार करेगी कंपनी