सेंसेक्स में शामिल होगी अदाणी एंटरप्राइजेज! 1,000 करोड़ रुपये का आएगा निवेश; IIFL रिसर्च का अनुमान

इसके अलावा अपने छमाही रिव्यू में BSE 100 इंडेक्स में अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को शामिल किया जा सकता है.

Source: Reuters

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को S&P BSE सेंसेक्स में जोड़ा जा सकता है. IIFL अल्टरनेटिव रिसर्च में अनुमान जताया गया है.

सेंसेक्स में अदाणी एंटरप्राइजेज की होगी एंट्री!

सेंसेक्स में होने वाले बदलावों की घोषणा शुक्रवार, 24 मई को की जा सकती है, IIFL रिसर्च का कहना है कि अपने जून रिव्यू में अदाणी एंटरप्राइजेज अगर सेंसेक्स में जोड़ा जाता है तो टेक दिग्गज विप्रो को सेंसेक्स से बाहर होना पड़ेगा.

सेंसेक्स-30 में अदाणी एंटरप्राइजेज के आने से एक बड़ा निवेश सेसेक्स में आने की उम्मीद है. रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि इंडेक्स को ट्रैक करने वाले पैसिव फंड्स से सेंसेक्स में 118 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है, जबकि विप्रो में करीब 500 करोड़ रुपये की बिकवाली हो सकती है.

BSE 100 इंडेक्स में जुड़ेंगे अदाणी ग्रुप के तीन शेयर!

इसके अलावा अपने छमाही रिव्यू में BSE 100 इंडेक्स में अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा BSE 100 इंडेक्स में REC, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को भी जोड़ा जा सकता है.

जिन्हें इस इंडेक्स से बाहर किया जा सकता है, उसमें ICICI प्रू लाइफ इंश्योरेंस, पेज इंडस्ट्रीज,जी एंटरटेनमेंट, SBI कार्ड्स और जुबिलेंट फूडवर्क्स शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 24 मई को ही BSE 100 रिव्यू को जारी किया जा सकता है, ये सभी बदलाव 21 जून, 2024 से लागू हो जाएंगे.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है, गुरुवार को भी अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी है.

जरूर पढ़ें
1 कब होगी अदाणी ग्रुप के एयरपोर्ट बिजनेस की लिस्टिंग? ग्रुप CFO ने दिया जवाब
2 BSE Sensex Rejig: सोमवार से सेंसेक्स में अदाणी पोर्ट्स की एंट्री, विप्रो बाहर
3 BSE Sensex Rejig: BSE सेंसेक्स से बाहर होगा विप्रो, अदाणी पोर्ट्स को मिलेगी जगह