अदाणी एंटरप्राइजेज में गौतम अदाणी ने बढ़ाई 2% हिस्सेदारी, प्रोमोटर्स का हिस्सा 73.95% हुआ

इन्फानाइट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट, केंपास ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट, इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट DMCC इन प्रोमोटर्स में शामिल हैं.

Source: Reuters

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में प्रोमोटर्स ने उपनी हिस्सेदारी 2.02% बढ़ा ली है. ग्रुप के प्रोमोटर गौतम अदाणी ने ओपन मार्केट से ये खरीदारी की है. प्रोमोटर ग्रुप की कंपनियों, इंफानाइट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट, केंपास ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट, इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट DMCC ने ये हिस्सेदारी खरीदी है.

कितनी हिस्सेदारी बढ़ाई?

अदाणी एंटरप्राइजेज के प्रोमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी 71.93% से बढ़ाकर 73.95% कर ली.

  • इंफानाइट ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट ने 77.03 लाख शेयर यानी 0.68% हिस्सेदारी खरीदी.

  • केंपास ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट ने 48.25 लाख शेयर यानी 0.42% हिस्सेदारी खरीदी.

  • इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट ने 1.04 करोड़ यानी 0.92% हिस्सेदारी खरीदी.

पिछले कारोबार साल में अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा सालाना आधार पर 2,421.6 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,335.3 करोड़ रुपये हो गई है. FY24 में कंपनी की रेवेन्यू 96,420.98 करोड़ रुपये थी.

शुक्रवार को बाजार बंद होने तक अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 44 रुपये बढ़कर 3,369 रुपये पर बंद हुआ.

जरूर पढ़ें
1 कब होगी अदाणी ग्रुप के एयरपोर्ट बिजनेस की लिस्टिंग? ग्रुप CFO ने दिया जवाब
2 सेंसेक्स में शामिल होगी अदाणी एंटरप्राइजेज! 1,000 करोड़ रुपये का आएगा निवेश; IIFL रिसर्च का अनुमान