Adani-Hindenburg: अदाणी एंटरप्राइजेज हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हुए नुकसान से पूरी तरह उबरी

अदाणी एंटरप्राइजेज के अलावा, ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से कम से कम पांच हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले के स्तरों के ऊपर ट्रेड कर रही हैं.

Source: NDTV

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग ने अदाणी ग्रुप पर शेयर बाजार (Share Market) में हेरफेर और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था, जिसे ग्रुप ने साफ तौर पर खारिज किया था. इस रिपोर्ट के बाद से अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर में 30 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ था.

अदाणी ग्रुप की इस फ्लैगशिप कंपनी के शेयरों में तेजी की एक वजह ये भी है कि ये S&P BSE सेंसेक्स में शामिल हो रही है. IIFL अल्टरनेटिव रिसर्च ने ये अनुमान जताया है. IIFL रिसर्च का कहना है कि अपने जून रिव्यू में अदाणी एंटरप्राइजेज को सेंसेक्स में जोड़ा जा सकता है. सेंसेक्स-30 में अदाणी एंटरप्राइजेज के आने से एक बड़ा निवेश सेंसेक्स में आने की उम्मीद है.

रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि इंडेक्स को ट्रैक करने वाले पैसिव फंड्स से सेंसेक्स में 118 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश आ सकता है. इतना ही नहीं, अपने छमाही रिव्यू में BSE 100 इंडेक्स में अदाणी ग्रुप की तीन कंपनियों अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को शामिल किया जा सकता है.

अदाणी एंटरप्राइजेज के अलावा, ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से कम से कम पांच हिंडनबर्ग रिपोर्ट से पहले के स्तरों के ऊपर ट्रेड कर रही हैं. अदाणी ग्रुप शेयरों (Adani Group Stocks) में इस तेजी की वजह से शुक्रवार को ग्रुप का कुल मार्केट कैप 17.40 लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया है.

गुरुवार को इंट्राडे में अदाणी ग्रुप शेयरों के ओवरऑल मार्केट कैप में 62.87 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. बुधवार को मार्केट क्लोज के वक्त ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 16.61 लाख करोड़ रुपये था. इस दिन अदाणी ग्रुप शेयरों के मार्केट कैप में कुल 11.3 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था. इसके पहले भी बीते एक हफ्ते में अदाणी ग्रुप शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है.

जरूर पढ़ें
1 कब होगी अदाणी ग्रुप के एयरपोर्ट बिजनेस की लिस्टिंग? ग्रुप CFO ने दिया जवाब
2 अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी जारी, कुल मार्केट कैप पहुंचा 17.5 लाख करोड़ रुपये के पार
3 Adani Shares Surge: अदाणी शेयरों में दूसरे दिन भी तेजी, अदाणी पावर 9% उछला, दो दिन में मार्केट कैप 1.46 लाख करोड़ बढ़ा