अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर्स में 1.5% का उछाल; बॉन्ड सेल साइज बढ़ाकर ₹800 करोड़ करने से मिला फायदा

कंपनी कुल 80 लाख सिक्योर्ड, रिडीमेबल नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) जारी करेगी. इनमें फेस वैल्यू 1000 रुपये/डिबेंचर होगी, जो कुल 400 करोड़ रुपये का होगा. जबकि 400 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन होगा.

Source: Company Website

अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने 16 अगस्त को अपने बॉन्ड सेल का साइज 600 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 800 करोड़ रुपये करने का ऐलान किया था. इसके बाद से ही बाजार में शेयर को लेकर पॉजिटिव रुझान बना हुआ है.

बुधवार को अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर्स ने इंट्रा-डे हाई में 2.69% तक उछाल दर्ज किया. तेजी बाजार बंद होने तक बनी रही. आखिर में ये 1.51% के उछाल के साथ 3,117 रुपये/शेयर पर बंद हुआ.

जबकि इसकी तुलना में बेंचमार्क निफ्टी 50 में सिर्फ 0.29% की ही तेजी रही. ये 13 अगस्त के बाद सबसे ऊंचा स्तर है.

400 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन

अदाणी एंटरप्राइजेज कुल 80 लाख सिक्योर्ड, रिडीमेबल नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) जारी करेगी. इनकी फेस वैल्यू 1000 रुपये/डिबेंचर होगी. बीते शुक्रवार को ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्ट्स में कंपनी ने बताया कि इश्यू में 400 करोड़ रुपये का ओवर सब्सक्रिप्शन ऑप्शन/ग्रीन शू ऑप्शन भी होगा, इस तरह कुल बॉन्ड सेल साइज 800 करोड़ रुपये हो जाएगा.

न्यूनतम 10,000 रुपये का निवेश

एक NCD खरीदने के लिए 1000 रुपये चुकाने होंगे, जबकि मिनिमम 10 NCDs खरीदने ही होंगे. मतलब न्यूनतम निवेश 10,000 रुपये का होगा. इसके बाद हर एक NCD के मल्टीपल में बॉन्ड खरीद सकते हैं.

वहीं मिनिमम सब्सक्रिप्शन बेस साइज (400 करोड़ रुपये) का 75% तय किया गया है, जो 300 करोड़ रुपये बैठता है.

अदाणी एंटरप्राइजेज ने बताया कि NCDs को पॉजिटिव आउटलुक के साथ CARE A+ रेटिंग दी गई है. बॉन्ड्स इश्यू के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और BSE में लिस्ट होंगे.

ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक ट्रस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, A.K. कैपिटल सर्विसेज, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट इश्यू के लीड मैनेजर्स हैं. जबकि कैटालिस्ट ट्रस्टीशिप मुख्य डिबेंचर ट्रस्टी है.

कहां होगा पैसे का इस्तेमाल?

ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्ट्स के मुताबिक अदाणी एंटरप्राइजेज जुटाए गए फंड में से 75% का इस्तेमाल अपने मौजूदा कर्ज को चुकाने में करेगी. बाकी पैसे का इस्तेमाल बिजनेस ऑपरेशंस में किया जाएगा.

इससे पहले जुलाई मध्य में अदाणी एंटरप्राइजेज ने 60 लाख रिडीमेबल NCDs लाने का ऐलान किया था, जिसके लिए 1000 रुपये की फेस वैल्यू तय की गई थी. ये कुल 300 करोड़ रुपये बैठ रहा था. जबकि 300 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन रखा गया था.

Also Read: अदाणी पावर की सब्सिडियरी का RIL के साथ पावर पर्चेज एग्रीमेंट, 500 MW बिजली आपूर्ति के लिए करार