अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स में बुधवार को जबरदस्त उछाल, मार्केट कैप में 54,381 करोड़ रुपये का इजाफा

ग्रुप की संभी कंपनियों के शेयर्स चढ़े और ग्रुप का मार्केट कैप करीब 16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

प्रतीकात्मक फोटो

अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने बुधवार को अपने मार्केट कैप में 54,381.06 करोड़ रुपये का इजाफा किया. ग्रुप की संभी कंपनियों के शेयर्स चढ़े और ग्रुप का मार्केट कैप करीब 16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

इस बीच निफ्टी 50 ने भी 20 सितंबर के बाद से सबसे बेहतर सेशन दर्ज किया, जबकि बुधवार को सेंसेक्स का सेशन 28 अक्टूबर के बाद से सबसे बेहतर रहा. निफ्टी 50 करीब 271 अंक (1.12%) चढ़कर 24,484 पर बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स 901.50 अंक (1.13%) चढ़कर 80,378 पर बंद हुआ.

ग्रुप की कंपनियों में NDTV टॉप गेनर रहा, जिसके बाद अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन एनर्जी सबसे ज्यादा चढ़े. NDTV का स्टॉक इंट्राडे हाई में 16.02% चढ़कर 191.40 रुपये पर पहुंच गया. जबकि ये 12.58% चढ़कर 185.72 रुपये पर बंद हुआ.

इससे पहले इंट्राडे हाई के दौरान अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 7.48% चढ़कर 1,090.95 रुपये पर पहुंच गया, जबकि अदाणी ग्रीन एनर्जी 5.46% चढ़कर इंट्राडे हाई के दौरान 1,733.95 रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले नुवामा ने अनुमान लगाया था कि अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस को नवंबर में होने वाले बदलाव में MSCI इंडेक्स में शामिल किया जा सकता है.

अदाणी एंटरप्राइजेज भी इंट्राडे हाई के दौरान 5.3% चढ़कर 3,070 रुपये पर पहुंच गया और 4.48% के उछाल के साथ बंद हुआ. बीते एक साल में ये शेयर 35.63% चढ़ चुका है.

इंट्राडे हाई के दौरान अदाणी पोर्ट्स 3.96% और अदाणी टोटल गैस 4.15% तक चढ़े. दोनों शेयर 3.06% और 2.80% के उछाल के साथ बंद हुए. अदाणी पावर भी इंट्राडे हाई के दौरान 3.9% चढ़ा, ये 2.13% के उछाल के साथ 616.30 रुपये पर बंद हुआ. बीते एक साल में ये शेयर 56.42% चढ़ चुका है. ACC और अंबुजा सीमेंट्स भी करीब 2% चढ़कर 2,359.55 रुपये और 582.65 रुपये/शेयर पर बंद हुए. हालांकि ग्रुप की दो कंपनियों सांघी इंडस्ट्रीज और अदाणी विल्मर ने फ्लैट कारोबार किया.