अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप ₹17.5 लाख करोड़ के पार; एक दिन में ₹84,623 करोड़ की बढ़त

ग्रुप की हर कंपनी में जोरदार तेजी. अदाणी टोटल 9.4% , अदाणी पावर 9% तो अदाणी एंटरप्राइजेज में 7% का जोरदार उछाल

Source: NDTV Profit

अदाणी ग्रुप के शेयरों में हफ्ते के आखिरी दिन जोरदार तेजी दिखी. जेफरीज की रिपोर्ट के मुताबिक अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियां विस्तार के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं. जेफरीज ने बताया कि ग्रुप अगले दस साल में कैपैक्स पर 90 अरब डॉलर यानी करीब साढ़े सात लाख करोड़ रुपए खर्च करने वाला है.

इंट्रा-डे में 1.23 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

शुक्रवार को इंट्रा-डे में अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 1.23 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 17.97 लाख करोड़ रुपये हो गया था. बाजार बंद होते-होते अदाणी ग्रुप के शेयरों का मार्केट कैप 84,623 करोड़ रुपये बढ़कर 17.57 लाख करोड़ रुपए पर आ गया था.

शुक्रवार की तेजी में अदाणी टोटल 9.4%, अदाणी पावर 8.8% तो अदाणी एंटरप्राइजेज 7% की जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ. NDTV में 7% और अदाणी पोर्ट्स में 4% में बढ़त दिखी. अदाणी विल्मर, अंबुजा सीमेंट्स, अदाणी एनर्जी और ACC में भी अच्छी तेजी रही.

जेफरीज ने ग्रुप की चार कंपनियों के लिए BUY कॉल दी

जेफरीज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ग्रुप की कंपनियों ने पिछले कारोबारी साल में अपना कर्ज घटाने पर फोकस किया है, साथ ही प्रोमोटर ग्रुप ने भी बड़ी संख्या में गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाया है. जेफरीज ने अदाणी ग्रुप की चार कंपनियों के लिए BUY कॉल दी है.

इसमें अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अंबुजा सीमेंट्स शामिल है.

जरूर पढ़ें
1 Exclusive: कैबिनेट मीटिंग में बड़े फैसलों के बाद बोले SBI चेयरमैन- 'इंफ्रा प्रोजेक्ट्स का इकोनॉमी पर निवेश का 4 गुना होता है असर'
2 Adani Portfolio | Result Snapshot – FY24: अदाणी ग्रुप के शेयरहोल्डर्स 5 साल में 6 गुना हुए; 1,080 करोड़ डॉलर का निवेश जुटाया
3 Jefferies On Adani Group: टॉप गियर में विस्तार योजनाएं, 10 साल में $9,000 करोड़ कैपेक्स पर नजर
4 Adani Group Stocks Surge: अदाणी ग्रुप शेयरों में रही शानदार तेजी, मार्केट कैप 17 लाख करोड़ रुपये के पार