आखिर क्यों दौड़े अदाणी ग्रुप के सभी शेयर, अदाणी एंटरप्राइजेज 2% चढ़ा, NDTV में लगा अपर सर्किट

17 जुलाई को इंट्रा-डे में अदाणी विल्मर, अदाणी टोटल गैस और अदाणी पावर के शेयरों में 3% से ज्यादा की तेजी दिखी, जबकि अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ और अदाणी ट्रांसमिशन में 2-2% का उछाल देखा गया.

Source: BQ Prime

Adani Group stocks Advance: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार की शुरुआत रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुई. निफ्टी पहली बार 19700 के पार बंद हुआ. वहीं अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली. अदाणी ग्रुप के सभी शेयरो में 2-3% के बीच तेजी दिखी. इंट्रा-डे में अदाणी एंटरप्राइजेज 2% से ज्यादा चढ़ गया.

इंट्रा-डे में अदाणी विल्मर, अदाणी टोटल गैस और अदाणी पावर के शेयरों में 3% से ज्यादा की तेजी दिखी, जबकि अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ और अदाणी ट्रांसमिशन 2-2% की तेजी रही.

अदाणी ग्रुप के अन्य शेयरों में अदाणी ग्रीन एनर्जी, ACC और अंबुजा सीमेंट्स में 1.55% से ज्यादा की तेजी आई, जबकि NDTV के शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा.

इन खबरों की वजह से भागे शेयर

बांग्लादेश को होगी बिजली सप्लाई

अदाणी पावर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी अदाणी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) ने 12 जुलाई को गोड्डा प्लांट में डिपेंडेबल कैपेसिटी टेस्ट पूरा किया है. बांग्लादेश के साथ हुए पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) में डिपेंडेबल कैपेसिटी टेस्ट एक अनिवार्यता है, प्लांट की दोनों यूनिट द्वारा इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई शुरू करने के 6 घंटे बाद तक ये टेस्ट किया गया.

Also Read: बांग्लादेश को होगी बिजली सप्लाई, गौतम अदाणी ने PM शेख हसीना को सौंपा गोड्डा पावर प्लांट

15 जुलाई को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात के बाद गौतम अदाणी ने एक ट्वीट कर कहा, '1600 MW के अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल गोड्डा पावर प्लांट के हैंडओवर और पूरी क्षमता से चालू होने पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात करने का सौभाग्य मिला. मैं भारत और बांग्लादेश की प्रतिबद्ध टीमों को सैल्यूट करता हूं, जिन्होंने कोविड में भी बहादुरी दिखाते हुए रिकॉर्ड साढ़े तीन साल में प्लांट को पूरा कर दिया.'

धारावी रिडेवलप प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र सरकार ने दी मंजूरी

महाराष्ट्र सरकार ने धारावी स्लम रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Dharavi Slum Redevelopment Project) के लिए अदाणी ग्रुप (Adani Group) की बोली को मंजूरी दे दी है.

प्रोजेक्ट के CEO SVR श्रीनिवास ने BQ Prime को बताया कि इस संबंध में गवर्नमेंट रेजोल्यूशन (GR) भी जारी कर दिया गया है. जल्द ही लेटर ऑफ अवॉर्ड भी जारी किया जाएगा.

नवंबर, 2022 में अदाणी ग्रुप ने धारावी को फिर से विकसित करने के प्रोजेक्ट की बोली जीती थी. ग्रुप ने इसके लिए 5,069 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी.

Also Read: धारावी को रीडेवलप करेगा अदाणी ग्रुप, प्रोजेक्ट को महाराष्ट्र सरकार ने दी मंजूरी

अंत में अदाणी एंटरप्राइजेज 1.37% तेजी के साथ 2408.55 रुपये और अदाणी पावर 1.57% चढ़कर 245.7 रुपये पर बंद हुआ.