अदाणी ग्रुप शेयरों में शानदार तेजी, मार्केट कैप 11.59 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा

अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी रही. अदाणी टोटल गैस 20% और अदाणी ग्रीन एनर्जी करीब 13% की सबसे ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए.

Source: BQ Prime

लंबे वीकेंड के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी रही. अदाणी टोटल गैस करीब 20% और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में करीब 19% की सबसे ज्यादा तेजी के साथ बंद हुए.

अदाणी पावर, अदाणी ग्रीन एनर्जी और NDTV में 10% से ज्यादा की मजबूती रही. वहीं, अंबुजा सीमेंट्स और ACC में भी 2.5% से ज्यादा की मजबूती रही.

मार्केट कैप 11.5 लाख करोड़ रुपये के पार

अदाणी ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 1.04 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 11.29 लाख करोड़ रुपये रहा.

हालांकि इंट्रा-डे में ग्रुप का मार्केट कैप 1.32 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 11.59 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया था.

क्यों है ग्रुप शेयरों में उछाल?

अदाणी ग्रुप शेयरों में ये उछाल सुप्रीम कोर्ट में पिछले हफ्ते अदाणी-हिंडनबर्ग केस की सुनवाई के बाद देखने को मिल रही है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने SEBI के खिलाफ अवमानना की अर्जी पर सुनवाई की. जिसमें ये आरोप लगाया गया था कि SEBI ने शेयरों में हेरफेर की जांच समय पर पूरी नहीं की.

इसमें सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त कमिटी के सदस्यों पर भी सवाल उठाए गए थे और उनकी नियुक्तियों को हितों का टकराव बताया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता के इन आरोपों पर ही सवाल खड़े किए. CJI, DY चंद्रचूड़ ने कहा अदाणी ग्रुप के लिए कोई वकील 2006 में पेश हुआ और आप 2023 में उस पर आरोप लगा रहे हैं, ये अनुचित है. CJI ने आगे कहा कि इस तरह को किसी आरोपी के लिए पेश होने वाला वकील फिर कभी जज नहीं बन सकता.

इस सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण की कई दलीलों पर अपनी असहमति जताते हुए कहा कि हम एक संवैधानिक बॉडी (SEBI) से ये उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वो अखबार में छपी खबर को ही सच मान ले. SC ने कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के आरोपों को सच नहीं मानना चाहिए, क्योंकि वो हमारे सामने नहीं हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई पूरी की और अपना फैसला सुरक्षित रखा है. 

Also Read: Adani-Hindenburg Case: SEBI ने OCCRP की रिपोर्ट को सिरे से नकारा, SC ने शॉर्टसेलिंग पर जताई चिंता, फैसला सुरक्षित रखा