अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी, अदाणी पावर 2.5% से ज्यादा उछला, मार्केट कैप में जोड़े 16,000 करोड़ रुपये

अदाणी एंटरप्राइजेज ने हाल ही में इंडोरामा रिसोर्सेज के साथ ज्वाइंट वेंचर वेलोर पेट्रोकेम की घोषणा की है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में मंगलवार को अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. ग्रुप के सभी 10 शेयरों में 1-2% तक की तेजी दिखाई दे रही है. इस तेजी की अगुवाई कर रही है अदाणी पावर, जिसमें 2.5% तक का उछाल देखने को मिल रहा है. इसके बाद अदाणी एनर्जी, अदाणी ग्रीन में 1.75% तक की की तेजी है.

दोनों सीमेंट कंपनियों अंबुजा सीमेंट्स और ACC में 0.5% से 1.25% तक का उछाल है. अदाणी एंटरप्राइजेज, NDTV 1% की मजबूती दिखा रहे हैं. हालांकि सुबह कमजोरी के साथ खुले अदाणी विल्मर में अब अच्छी रिकवरी है और ये भी करीब चौथाई परसेंट ऊपर ट्रेड कर रहा है.

अदाणी ग्रीन का शेयर इंट्राडे में 3% से ज्यादा के उछाल के साथ 1014.80 रुपये तक पहुंचा. अदाणी पावर ने इंट्राडे में 521.45 रुपये को छुआ. बाजार खुलने के बाद से ही अदाणी ग्रुप के करीब सभी शेयरों में अच्छी खरीदारी का माहौल है.

अदाणी एंटरप्राइजेज ने हाल ही में इंडोरामा रिसोर्सेज के साथ ज्वाइंट वेंचर वेलोर पेट्रोकेम की घोषणा की थी. अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी अदाणी पेट्रोकेमिकल्स, नए JV में 50% हिस्सेदारी रखेगी, जो पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण विस्तार को दर्शाता है. वेलोर पेट्रोकेम ज्वाइंट वेंचर से बढ़ते पेट्रोकेमिकल बाजार में अदाणी ग्रुप की उपस्थिति को और बढ़ाने के लिए इंडोरामा के संसाधनों का लाभ उठाने की उम्मीद है.

मार्केट कैप में जोड़े 16,000 करोड़ रुपये

अदाणी ग्रुप के शेयरों में इस तेजी के चलते सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों का मार्केट कैप बढ़कर 12.82 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, इंट्राडे में अबतक अदाणी ग्रुप के शेयरों में 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हो चुका है.