अदाणी ग्रुप के शेयरों ने 4 दिन में जोड़े 1 लाख करोड़, मार्केट कैप पहुंचा 11.62 लाख करोड़ रुपये के पार

अदाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप भी इंट्राडे में 3.10 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया. जो कि 24 मई, 2023 के बाद तीन महीने की ऊंचाई पर है.

Source: Reuters

अदाणी ग्रुप के शेयरों ने आज भी दमदार प्रदर्शन किया है. जिसकी वजह से अदाणी ग्रुप का कुल मार्केट कैप इंट्राडे में 11.62 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो कि 6 महीने का सबसे सबसे ऊंचा स्तर है.

11.62 लाख करोड़ रुपये पहुंचा मार्केट कैप

शेयरों तेजी के चलते इंट्राडे में अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 32,623 करोड़ रुपये बढ़कर 11.62 करोड़ रुपये हो गया, जो कि 1 फरवरी, 2023 के बाद सबसे ज्यादा है, तब मार्केट कैप 13.74 लाख करोड़ रुपये थी. हालांकि इसके बाद आई हल्की गिरावट के बाद 18,140 करोड़ रुपये जोड़ते हुए आज अदाणी ग्रुप की मार्केट कैप 11.47 करोड़ रुपये रही.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी जारी

आज की तेजी में अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस सबसे आगे रहे. आज अदाणी ग्रुप के 10 शेयरों में से 5 शेयरों में तेजी रही. बीते चार सत्रों में अदाणी पावर का शेयर 24.12% चढ़ चुका है. इंट्राडे में अदाणी पावर का शेयर 7.71% चढ़ा था. इसी तरह अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंश का शेयर पिछले 5 सेशन में 18.8% चढ़ा है, इंट्राडे में 5.78% चढ़ा है. अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में आज भी करीब 4% ऊपर बंद हुआ है. इसके अलावा अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी टोटल गैस भी अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए हैं

4 दिन में 1 लाख करोड़ रुपये बढ़ा मार्केट कैप

शेयरों में आई इस तेजी की वजह से अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप आज इंट्राडे में 11,59,970 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो कि 2 फरवरी 2023 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है, तब ग्रुप का मार्केट कैप 11.60 लाख करोड़ था. आज अदाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप भी इंट्राडे में 3.10 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया. जो कि 24 मई, 2023 के बाद तीन महीने की ऊंचाई पर है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में बीते चार दिनों से जोरदार तेजी है, 17 अगस्त को क्लोजिंग प्राइस पर ग्रुप का मार्केट कैप 10.51 लाख करोड़ रुपये था. यानी इन चार ट्रेडिंग सेशन में अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप करीब 1 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है.

सोमवार को अदाणी ग्रुप के मार्केट कैप में 33,820 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था, जिससे कुल मार्केट कैप 11.30 लाख करोड़ रुपये पहुंचा था.

इसके पहले शुक्रवार को भी अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली थी, जिससे ग्रुप का कुल मार्केट कैप 76,000 करोड़ रुपये बढ़कर 11.26 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था. हालांकि शुक्रवार की क्लोजिंग के बाद अदाणी ग्रुप शेयरों का कुल मार्केट कैप 10,96,054 करोड़ रुपये रहा. शुक्रवार को अदाणी ग्रुप शेयरों के मार्केट कैप में 45,150 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था.

इसके पहले गुरुवार को अदाणी ग्रुप शेयरों को मार्केट कैप 10.51 लाख करोड़ रुपये था. यानी बीते तीन सत्रों में अदाणी ग्रुप के मार्केट कैप करीब 79 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है.

शेयरों में आई इस तेजी की बड़ी वजह रही है GQG पार्टनर्स और उसकी सहयोगी एंटिटीज की ओर से अदाणी पावर में खरीदा गया हिस्सा. GQG पार्टनर्स और उसके सहयोगियों ने अदाणी पावर में 8,700 करोड़ रुपये या लगभग 1.1 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी खरीदी है. 16 अगस्त, 2023 तक GQG पार्टनर्स और उसकी सहयोगी एंटिटीज के पास 29.81 करोड़ शेयर या 7.73% हिस्सेदारी है.