एक दिन में मालामाल हुए निवेशक, अदाणी ग्रुप शेयरों का मार्केट कैप 50,606 करोड़ रुपये बढ़ा

अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप सोमवार को 10.1 लाख करोड़ रुपये था, जो मंगलवार को बंद होते-होते 10.6 लाख करोड़ रुपये हो गया.

Source: Canva

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार सपाट होकर बंद हुए. लेकिन इस बीच अदाणी ग्रुप शेयरों में जबरदस्त तेजी दिखी. महज एक दिन में अदाणी ग्रुप शेयर्स का मार्केट कैप 50,606 करोड़ रुपये बढ़ गया.

मंगलवार को अदाणी ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 10.6 लाख करोड़ रुपये रहा. वहीं, सोमवार को ग्रुप शेयरों का कुल मार्केट कैप 10.1 लाख करोड़ रुपये का ही था.

कौन से शेयर्स चढ़े

अदाणी ग्रुप शेयरों में अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी टोटल गैस और NDTV ने अपर सर्किट को छुआ. जहां अदाणी ग्रीन एनर्जी 10% चढ़ा, वहीं अदाणी पावर भी 9.3% मजबूती के साथ बंद हुआ.

अदाणी ग्रुप की मुख्य कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में भी करीब 2% की तेजी रही. इसके बाद अदाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 2,81,198 करोड़ रुपये हो गया.