अदाणी ग्रुप की कंपनियों में तेजी, मजबूत बिजनेस अपडेट के दम पर अदाणी ग्रीन करीब 4% उछला

अदाणी ग्रीन ने FY25 के अपने बिजनेस अपडेट में बताया है कि बिजली बिक्री बढ़कर सालाना 27,969 मिलियन यूनिट हो गई है.

Source: Reuters

अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ कारोबार होता दिख रहा है. पिछले हफ्ते भी अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. अमेरिकी की ओर से वीकेंड में ये खबर आई कि स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स को भारी रेसिप्रोकल की लिस्ट से हटा दिया गया है, साथ ही ट्रंप ने सोमवार को संकेत दिया कि वे ऑटोमोबाइल को भी छूट दे सकते हैं. इसने बाजार का टोन सेट कर दिया.

मंगलवार की सुबह निफ्टी और सेंसेक्स 2% की दमदार तेजी के साथ खुले. अदाणी ग्रुप के शेयरों में भी जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. अदाणी पावर में 4% की तेजी है, अदाणी पोर्टस, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी ग्रीन में 3% से ज्यादा का उछाल है. NDTV में 2%, अदाणी टोटल, अदाणी एनर्जी और अदाणी विल्मर में 1.5% से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड होता हुआ दिख रहा है. ACC और अंबुजा सीमेंट्स में भी खरीदारी है.

अदाणी पावर ने इंट्राडे में 4% के तेज उछाल के साथ 541.40 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया है. अदाणी पोर्ट्स में 3.5% की तेजी है और इसने इंट्राडे में 1,205.40 रुपये का हाई बनाया है. अदाणी एंटरप्राइजेज ने 3% की तेजी के साथ 2,392 रुपये का इंट्राडे हाई छुआ है. ब्लूमबर्ग डेटा के मुताबिक कंपनी को ट्रैक करने वाले 7 एनालिस्ट्स में से 6 ने कंपनी में खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है, जबकि एक ने बेचने की राय दी है.

अदाणी ग्रीन का मजबूत बिजनेस अपडेट

अदाणी ग्रीन ने FY25 के अपने बिजनेस अपडेट में बताया है कि बिजली बिक्री बढ़कर सालाना 27,969 मिलियन यूनिट हो गई है. अपडेट के मुताबिक FY2025 में अदाणी ग्रीन एनर्जी ने ऊर्जा बिक्री में 28% की सालाना ग्रोथ हासिल की, जो 27,969 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई. कंपनी की ऑपरेशनल कैपिसिटी 30% बढ़कर 14.2 GW हो चुकी है. अपडेट के मुताबिक पिछले 5 साल में 45% CAGR रेट से उत्पादन में स्थिर ग्रोथ देखने को मिली है. अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने में 3% की तेजी देखने को मिली इसने 924.60 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया है.

  • सोलर पोर्टफोलियो CUF 24.8% पर, 99.5% प्लांट की उपलब्धता

  • विंड पोर्टफोलियो CUF 27.2% पर, 95.9% प्लांट उपलब्धता

  • हाइब्रिड पोर्टफोलियो CUF 39.5% पर, 99.6% प्लांट उपलब्धता

अदाणी ग्रुप कंपनियों की इस तेजी के चलते मार्केट कैप में 27,750 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके चलते कुल मार्केट कैप 12.74 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.