अदाणी ग्रुप के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. टैरिफ के टेरर से दुनिया भर के बाजारों में पिछले हफ्ते से जो गिरावट की आंधी चल रही है, भारतीय बाजार भी उससे अछूते नहीं है. सोमवार की भारी गिरावट के बाद आज मंगलवार को भारतीय बाजारों ने शानदार बाउंस बैक किया है. अदाणी ग्रुप शेयरों ने भी बाजार में तेजी में योगदान दिया है.
आज सुबह बाजार खुलते ही अदाणी ग्रुप की सभी कंपनियों ने दमदार शुरुआत की. अदाणी पोर्ट्स, अदाणी ग्रीन, अदाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी टोटल गैस के शेयरों में 3% से ज्यादा या करीब 3% की मजबूती देखने को मिल रही है. बाकी अदाणी एनर्जी में 2.75%, ACC और अंबुजा सीमेंट्स में 1.85% का उछाल देखने को मिल रहा है. NDTV, अदाणी पावर, अदाणी विल्मर में भी 1 से 1.5% की तेजी है.
भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने 7 अप्रैल को बताया कि उसने कोलंबो पोर्ट पर स्थित कोलंबो वेस्ट इंटरनेशनल टर्मिनल (CWIT) में कामकाज शुरू कर दिया है. CWIT प्रोजेक्ट को 800 मिलियन डॉलर के निवेश से बनाया गया है. इसमें 1,400 मीटर की लंबाई और 20 मीटर की गहराई है. जिससे टर्मिनल सालाना लगभग 3.2 मिलियन TEU को संभाल सकता है.
अदाणी पोर्ट्स का शेयर ने 3% के उछाल के साथ 1,155.65 रुपये का इंट्राडे हाई बनाया है. जबकि अदाणी ग्रीन एनर्जी ने करीब 3% की मजबूती के साथ 908.10 रुपये को छुआ है. अदाणी ग्रुप की कंपनियों में लौटी इस तेजी के चलते मार्केट कैप में 15,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है, जिससे कुल मार्केट कैप 12.3 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है.