Adani Shares Update: अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी जारी, लगातार चौथे दिन खरीदारी

बाजार में चौतरफा खरीदारी है. वहीं अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी जारी है. 6 मार्च को अदाणी एंटरप्राइजेज में 12% का उछाल दिखा.

Source: Reuters

सोमवार यानी 6 मार्च को बाजार में होली से पहले हरियाली है. बाजार में चौतरफा खरीदारी है. वहीं अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी जारी है.

निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल कंपनियों में अदाणी एंटरप्राइजेज टॉप पर है, इसके बाद अदाणी पोर्ट्स तीसरे स्थान पर है कारोबार कर रहा है.

इंंट्रा-डे में अदाणी एंटरप्राइजेज 12% उछला

6 मार्च को बाजार में शानदार तेजी दिख रही है. निफ्टी 50 के टॉप 5 शेयरों में अदाणी ग्रुप के दो शेयर शामिल हैं. अदाणी एंटरप्राइजेज ने इंट्रा डे में 2,135 का हाई बनाया है. अदाणी पोर्ट्स ने भी 722 रुपये का हाई बनाया है.

Source: BQ Prime
Source: BQ Prime

27 फरवरी के बाद अदाणी ग्रुप के मार्केट कैप का हाल

अदाणी ग्रुप में शामिल अदाणी एंटरप्राइजेज ने 27 फरवरी के बाद अपने मार्केट कैप में 104162 करोड़ रुपये जोड़े हैं. फिलहाल अदाणी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 2.25 लाख करोड़ रुपये के ऊपर है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री का बयान

बीते दिनों NDTV से बातचीत में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में अदाणी ग्रुप के खनन से ऑस्ट्रेलियाई कोयला भारत के विद्युतीकरण में कैसे मदद करने जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोयला बिना किसी टैरिफ के ऑस्ट्रेलिया से भारत पहुंच रहा है.

बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा धोखाधड़ी और स्टॉक हेरफेर का आरोप लगाए जाने के बाद समूह के शेयरों में उतार-चढ़ाव जारी रहा, जिसके कारण ग्रुप की फर्मों में 100 बिलियन डॉलर का सफाया हो गया. अदाणी ग्रुप ने इन आरोपों को 'दुर्भावनापूर्ण' करार दिया था.

जरूर पढ़ें
1 अदाणी ग्रुप फिलीपींस में निवेश की तैयारी में! राष्‍ट्रपति से मिले करण अदाणी, कहा- 25 मीटर गहरा पोर्ट बनाना चाहती है APSEZ
2 The Godrej Story: स्वदेशी आंदोलन से मिली रफ्तार, ताला-साबुन से ऊंची इमारतों तक का सफर; ऐसे खड़ा हुआ गोदरेज ग्रुप
3 127 साल बाद गोदरेज परिवार में हुआ बंटवारा! किसको क्या मिला?
4 Adani Enterprises पर बुलिश Jefferies, दिया 3,800 रुपये का नया टारगेट प्राइस