Adani Stocks Surge: अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में SC कमिटी की क्लीनचिट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों ने लगाई छलांग

रिपोर्ट में कहा गया है कि पहली नजर में अदाणी ग्रुप ने न तो कोई नियम तोड़ा, ना ही किसी कानून का उल्लंघन किया है.

Source: BQ Prime

सुप्रीम कोर्ट ने अदाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच को लेकर 6 सदस्यों द्वारा गठित कमिटी की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी. रिपोर्ट में अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट दी गई, जिसके बाद ग्रुप के शेयरों में अच्छी-खासी तेजी देखी गई.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अदाणी ग्रुप ने शेयर की कीमतों में किसी तरह का हेरफेर नहीं किया है. पहली नजर में अदाणी ग्रुप ने न तो कोई नियम तोड़ा, ना ही किसी कानून का उल्लंघन किया है.

Also Read: Adani-Hindenburg Case: SC कमिटी ने अदाणी ग्रुप को दी क्लीनचिट, कहा- 'शेयर प्राइस में हेरफेर नहीं, नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ'

कैसा चल रहा था कारोबार?

पहले हाफ में अदाणी ग्रुप के 10 में से 4 शेयरों में खरीदारी और 6 में बिकवाली के साथ कारोबार हो रहा था.

दूसरे हाफ में रिपोर्ट पब्लिक किए जाने के बाद से अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में मजबूती के साथ कारोबार देखने को मिला. अदाणी ग्रुप के सभी 10 शेयर अच्छी तेजी के साथ बंद हुए.

अदाणी ग्रुप में अदाणी विल्मर का शेयर NSE पर 6.87% चढ़कर बंद हुआ.

Source: BQ Prime
अदाणी ग्रुप शेयरों में 7-हफ्ते में सबसे बड़ी इंट्राडे मजबूती दर्ज की गई. इसके साथ ही कॉल ऑप्शन में भी दोगुना उछाल दिखा.

शेयरों का क्या रहा हाल?

  • अदाणी ग्रुप के 3 शेयरों में 4% से ज्यादा की छलांग

शुक्रवार को अदाणी ग्रुप के 3 शेयर अदाणी पावर, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी ग्रीन 4% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए. अदाणी पावर 4.91% चढ़ा. वहीं, अदाणी ट्रांसमिशन में 4.76% की मजबूती रही. इसके साथ ही अदाणी ग्रीन 4.23% चढ़कर बंद हुआ.

  • अदाणी ग्रुप के 4 शेयर 3% से ज्यादा उछले

अदाणी ग्रुप में NDTV में 3.73% की तेजी रही. इसके बाद अदाणी एंटरप्राइजेज 3.49% चढ़ा. वहीं, अदाणी पोर्ट्स 3.48% चढ़कर बंद हुआ. और अदाणी टोटल गैस में भी 3.22% का उछाल रहा.

  • सीमेंट शेयर 1% तक चढ़े

अदाणी ग्रुप के अंबुजा सीमेंट में 1.03% की तेजी रही. वहीं, ACC भी 0.97% चढ़कर बंद हुआ.

Also Read: Adani-Hindenburg Case: अदाणी ग्रुप ने निवेशकों का भरोसा बनाने के लिए कदम उठाए: SC एक्सपर्ट कमिटी