अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी जारी, कुल मार्केट कैप पहुंचा 17.5 लाख करोड़ रुपये के पार

अदाणी ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 17.5 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया.

Source: Reuters

अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी रुकने का नाम नहीं ले रही है, 4 और 5 जून की बड़ी गिरावट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है. आज सुबह बाजार खुलते ही अदाणी ग्रुप की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है.

इस तेजी की वजह से अदाणी ग्रुप शेयरों के ओवरऑल मार्केट कैप में इंट्राडे में 57,140 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. अदाणी ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 17.5 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया.

सभी कंपनियों में तेजी

अदाणी ग्रुप में अदाणी पावर में सबसे ज्यादा 4.36% की तेजी नजर आई. वहीं, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में भी 3.43% की तेजी नजर आई. अदाणी ग्रीन, अदाणी टोटल गै, अदाणी पोर्ट्स और NDTV भी 2% से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए. वहीं, अदाणी विल्मर, अंबुजा सीमेंट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज 1% से ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए.

अदाणी ग्रुप का शानदार परफॉर्मेंस

अदाणी ग्रुप की कंपनियां बीते कई साल से शानदार परफॉर्म कर रही हैं. हाल ही में अदाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट से हुए नुकसान को पूरी तरह से रिकवर कर लिया.

Also Read: अदाणी एयरपोर्ट्स ने बनाया रिकॉर्ड! 7% की ग्रोथ के साथ मैनेज किया 10 लाख टन से ज्‍यादा कार्गो