Adani Group Stocks Surge: अदाणी ग्रुप शेयरों में रही शानदार तेजी, मार्केट कैप 17 लाख करोड़ रुपये के पार

अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में मजबूती नजर आई. NDTV 8.49% और अदाणी एंटरप्राइजेज 8.19% चढ़े.

Source: NDTV Profit हिंदी

अदाणी ग्रुप शेयर (Adani Group Stocks) गुरुवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इंट्राडे में अदाणी ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 17 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. इंट्राडे में ये 17.39 लाख करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया.

सभी शेयरों में तेजी

गुरुवार को कारोबार बंद होने पर अदाणी ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी नजर आई. NDTV में सबसे ज्यादा 8.49% की तेजी दिखी. वहीं, अदाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज 8.19% चढ़कर कारोबार करती नजर आई. अदाणी पोर्ट्स 4.8% मजबूत हुआ.

अदाणी पावर, ACC और अदाणी टोटल गैस भी 2% से ज्यादा मजबूत दिखे.

अदाणी ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 17.39 लाख करोड़ रुपये के इंट्राडे हाई तक पहुंच गया.

निवेशकों का भरोसा बढ़ा, मार्केट कैप में 63 हजार करोड़ रुपये का उछाल

गुरुवार को इंट्राडे में अदाणी ग्रुप शेयरों के ओवरऑल मार्केट कैप में 62.87 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. बुधवार को मार्केट क्लोज के वक्त ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 16.61 लाख करोड़ रुपये था.

इस दिन अदाणी ग्रुप शेयरों के मार्केट कैप में कुल 11.3 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था. इसके पहले भी बीते एक हफ्ते में अदाणी ग्रुप शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली है.

Also Read: महंगा कोयला बेचने के आरोपों को निवेशकों ने किया दरकिनार, अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप $200 बिलियन के पार

जरूर पढ़ें
1 ICICI बैंक $100 बिलियन के मार्केट कैप को छूने वाली छठी भारतीय कंपनी बनी
2 Adani Shares Surge: अदाणी शेयरों में दूसरे दिन भी तेजी, अदाणी पावर 9% उछला, दो दिन में मार्केट कैप 1.46 लाख करोड़ बढ़ा
3 Adani Shares Surge: अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी, मार्केट कैप में 76,800 करोड़ रुपये जोड़े
4 महंगा कोयला बेचने के आरोपों को निवेशकों ने किया दरकिनार, अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप $200 बिलियन के पार