Adani-Hindenburg Case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी बढ़ी, ₹1.18 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस के शेयर 14% तक चढ़ गए, जबकि अदाणी टोटल गैस के शेयर्स में 11% तक उछाल आया. देखें बाकी शेयर्स के हाल

Photo: Company Website

अदाणी ग्रुप-हिंडनबर्ग रिसर्च केस (Adani Group-Hindenburg Research Case) में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया. हालांकि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले ही अदाणी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी थी.

सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही फैसला सुनाना शुरू किया, अदाणी ग्रुप के शेयरों में और मजबूती आई. सुबह 10 बजकर 44 मिनट पर अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस के शेयर 14% तक चढ़ गए, जबकि अदाणी टोटल गैस के शेयर्स में 11% तक उछाल आया. APSEZ (अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन) और अंबुजा सीमेंट भी 52 हफ्ते के हाई पर पहुंचे.

शेयरों में आई इस तेजी की वजह से अदाणी ग्रुप के शेयरों का मार्केट कैप 1.18 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया, जिससे कुल मार्केट कैप इंट्राडे में 15.62 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया, जो कि 27 जनवरी, 2023 के बाद सबसे ज्यादा है.

Also Read: Adani-Hindenburg Case: अदाणी ग्रुप को सुप्रीम कोर्ट ने दी क्लीन चिट, कहा- SEBI की जांच में कोई कमी नहीं, SIT को ट्रांसफर करने की जरूरत नहीं

हालांकि बाजार बंद होने तक अदाणी ग्रुप का मार्केट कैप 63,703 करोड़ रुपये बढ़कर 15.08 लाख करोड़ रुपये तक आ गया है.

Also Read: Adani-Hindenburg Case: कोई गड़बड़ी थी ही नहीं, ये अदाणी ग्रुप के लिए एक बड़ी जीत, बोले एक्सपर्ट्स