अदाणी पोर्ट्स का कार्गो वॉल्यूम फरवरी में 33% उछला, नई ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

अदाणी पोर्ट्स का शेयर सोमवार को 1.36% चढ़कर 1,356.55 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.

Source: Twitter/adanikaran

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) का शेयर सोमवार को 1,356.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. इंट्राडे में शेयर 1.36% चढ़कर 1,356.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा.

कंपनी शेयरों में ये उछाल फरवरी बिजनेस अपडेट के बाद आया है.

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (APSEZ) ने सोमवार को फरवरी के दौरान किए गए बिजनेस के आंकड़े जारी किए. कंपनी के आंकड़ों पर नजर डालें, तो इस वित्त वर्ष तक 400 MMT के कार्गो वॉल्यूम के आंकड़े को पार करने के लिए कंपनी सही रास्ते पर नजर आ रही है.

Source: NSE

फरवरी महीने में कंपनी ने 35.4 MMT का कुल कार्गो वॉल्यूम हैंडल किया, जो सालाना आधार पर 33% की ग्रोथ है.

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि कंपनी के धामरा पोर्ट का कुल कार्गो वॉल्यूम 4.22 MMT रहा, जो कि एक रिकॉर्ड स्तर है.

मौजूदा वित्त वर्ष के शुरुआती 11 महीने में अदाणी पोर्ट्स ने कुल 382 MMT का कार्गो वॉल्यूम हैंडल किया. कंपनी 400 MMT के आंकड़े को इस वित्त वर्ष में पूरा कर सकती है.

शुरुआती 318 दिन में कंपनी ने कुल 350 MMT का कार्गो वॉल्यूम का आंकड़ा पार किया. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी, 'सालाना आधार पर लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में 5,42,000 TEUs का रेल वॉल्यूम रहा, जो सालाना आधार पर 21% की ग्रोथ है. वहीं, GPWIS वॉल्यूम 18 MMT रहा, जो सालाना आधार पर 4O% की ग्रोथ है'.

अदाणी पोर्ट्स - फरवरी बिजनेस अपडेट

  • कार्गो वॉल्यूम 33% YoY बढ़कर 35.4 MMT

  • FY24 अंत तक कार्गो वॉल्यूम 400 MMT को पार करने का अनुमान

  • धामरा पोर्ट ने मासिक आधार पर सबसे ज्यादा 4.22 MMT का रिकॉर्ड बनाया

कंपनी को ट्रैक करने वाले 21 एनालिस्ट में 19 ने कंपनी शेयर खरीदने और 2 ने होल्ड की सलाह दी है. शेयर का 12 महीने का कंसेंसस प्राइस टारगेट 0.9% अपसाइड का है.