अदाणी पावर और ग्रीन एनर्जी के शेयर 8% तक उछले, महाराष्‍ट्र में 6,600 MW पावर सप्‍लाई की बोली जीतने का असर

अदाणी ग्रुप की कंपनियां JSW एनर्जी और टोरेंट पावर जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए महाराष्‍ट्र के लिए ये बिड जीतने में कामयाब हुईं.

Source: Company Website

अदाणी ग्रुप की कंपनियों, अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd.) और अदाणी पावर (Adani Power Ltd.) के शेयरों में सोमवार को 7% से ज्‍यादा का उछाल देखा गया. महाराष्‍ट्र सरकार से करीब 6,600 मेगावाट बिजली सप्‍लाई के लिए कॉन्‍ट्रैक्‍ट जीतने के चलते दोनों कंपनियों के शेयर चढ़े.

गौतम अदाणी के नेतृत्‍व वाले बिजनेस घराने की रीन्‍युएबल एनर्जी कंपनी 'अदाणी ग्रीन एनर्जी' गुजरात के कच्‍छ जिले के खावड़ा में डेवलप किए जा रहे रीन्युएबल एनर्जी पार्क से महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी (MSEDCL) को 5 गीगावॉट (5000 मेगावाट) सोलर पावर की सप्लाई करेगी. वहीं, अदाणी पावर (Adani Power Ltd) भी महाराष्ट्र को 1496 मेगावाट थर्मल पावर सप्लाई करेगी.

अदाणी ग्रुप की कंपनियां JSW एनर्जी और टोरेंट पावर जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए महाराष्‍ट्र के लिए ये बिड जीतने में कामयाब हुईं. रविवार को खबर सामने आने के बाद से एनालिस्‍ट्स संभावना जता चुके थे कि कंपनियों के शेयरों पर इसका व्‍यापक असर पड़ेगा. सोमवार को मार्केट खुलते ही दोनों कंपनियों के शेयरों में उछाल देखा गया.

अदाणी ग्रीन एनर्जी में 8% का उछाल!

अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर 6 सितंबर के बाद से उच्चतम स्तर पर करीब 8% तक बढ़ गए. सुबह 10:17 बजे तक शेयर 6.02% बढ़कर 1,891.50 रुपये/शेयर पर कारोबार कर रहे थे, जबकि दोपहर करीब 2 बजे 7.73% 1926.45 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. इस दौरान NSE निफ्टी 50 में 0.21% का उछाल देखा गया.

इस शेयर में इस साल अब तक 18.39% की ग्रोथ दर्ज की गई है. ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, कंपनी पर नजर रखने वाले तीन एनालिस्‍ट्स में से दो ने 'BUY' रेटिंग बनाए रखी है, जबकि एक ने 'SELL' का सुझाव दिया है. एवरेज 12-महीने के विश्लेषकों का सर्वसम्मति टारगेट प्राइस 2.9% की गिरावट दर्शाता है.

अदाणी पावर में भी तेजी

सोमवार को अदाणी पावर के शेयर में भी खूब तेजी देखी गई. कंपनी के शेयर 23 अगस्त के बाद से 7.59% बढ़कर उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. सुबह 10:23 बजे तक NSE निफ्टी 50 में 0.23% के उछाल की तुलना में अदाणी पावर के शेयर 6.29% बढ़कर 673.30 रुपये/शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे. वहीं दोपहर करीब 2 बजे 6.24% की बढ़त के साथ 673 रुपये/शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे थे.

इस शेयर में इस साल अब तक 28.25% की ग्रोथ देखी गई है. ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, वेंचुरा सिक्योरिटीज ने कंपनी पर 'BUY' रेटिंग बनाए रखी है.

Also Read: महाराष्ट्र को 6600 MW सोलर, थर्मल पावर सप्लाई करेगा अदाणी ग्रुप, महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया लेटर ऑफ इंटेंट