Adani Shares Surge: लगातार तीसरे दिन अदाणी शेयरों में शानदार तेजी, अदाणी ग्रीन, अदाणी एनर्जी में फिर लगा अपर सर्किट

अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियों ने आज मार्केट कैप में 43,000 करोड़ रुपये जोड़े हैं. इसके साथ ही अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने मार्केट कैप का पूरा नुकसान कवर कर लिया है.

Source: Reuters

लगातार तीसरे दिन अदाणी ग्रुप के शेयरों में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. सबसे ज्यादा तेजी एक बार फिर अदाणी ग्रीन और अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस के शेयरों में ही है. इन दोनों ही शेयरों में लगातार तीसरे दिन 10% का अपर सर्किट लगा है.

इनके अलावा, शुरुआती कारोबार में अदाणी टोटल और अदाणी पावर में भी करीब 5% की मजबूती देखने को मिल रही है, NDTV और अदाणी पोर्ट्स में 2% की तेजी है. विझिंजम पोर्ट के डेवलपमेंट को बढ़ाने के लिए केरल सरकार के साथ एक सप्लीमेंटरी कंसेशन एग्रीमेंट की घोषणा से अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में मजबूती आई है.

इस समझौते पर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हस्ताक्षर किए, जो राज्य के अंतरराष्ट्रीय समुद्री बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से परियोजना में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

मार्केट कैप का नुकसान रिकवर

अदाणी ग्रुप की 10 कंपनियों ने मार्केट कैप में आज 43,000 करोड़ रुपये जोड़े हैं. इसके साथ ही अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने मार्केट कैप का पूरा नुकसान कवर कर लिया है. 19 नवंबर को अदाणी ग्रुप की कंपनियों का कुल मार्केट कैप 13.15 लाख करोड़ रुपये था, 21 नवंबर को अमेरिकी प्रशासन के आरोपों के बाद अदाणी ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप गिरकर 11.04 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था, यानी 2.11 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैप साफ हो गई थी.

26 नवंबर को अदाणी ग्रुप की ओर से आए स्पष्टीकरण के बाद अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने लगातार शानदार प्रदर्शन कर इस नुकसान की भरपाई कर ली है. अदाणी ग्रुप की कंपनियों ने बीते दो दिनों में 1.78 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप जोड़ा है, आज शुक्रवार को भी 43,000 करोड़ रुपये का मार्केट कैप मिला लें तो करंट मार्केट कैप अब 13.45 लाख करोड़ रुपये पहुंच चुका है.

गिरावट के बाद से 40% की तेजी

अमेरिकी प्रशासन के आरोपों के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में गिरावट आई थी, लेकिन उसके बाद दमदार रिकवरी के चलते अदाणी ग्रुप के ज्यादातर शेयर करीब 40% उछल चुके हैं. अदाणी एनर्जी सॉल्युशंस ने 27 नवंबर को 588 रुपये का निचला स्तर छुआ था, उसके बाद से ये करीब 36% तक चढ़ चुका है.

अदाणी ग्रीन एनर्जी जिसमें आज इंट्राडे के दौरान 14% की तेजी दिख रही है. 27 नवंबर को ये 870.25 रुपये तक टूट गया था, इसमें करीब 45% तक चढ़ चुका है. अदाणी टोटल गैस जो 21 नवंबर को 545.75 रुपये तक गिर गया था, आज 58% तक उछल चुका है.