Adani Shares Surge: अदाणी शेयरों में दूसरे दिन भी तेजी, अदाणी पावर 9% उछला, दो दिन में मार्केट कैप 1.46 लाख करोड़ बढ़ा

आज अदाणी ग्रुप के शेयरों ने सुबह 11 बजे तक 70,000 करोड़ रुपये की मार्केट कैप जोड़ी है, जिससे कुल मार्केट कैप अब 17 लाख करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गया है.

Source: Reuters

अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार दूसरे दिन दमदार मजबूती देखने को मिल रही है. अदाणी पावर और अदाणी एनर्जी के शेयरों में 6-7% तक की मजबूती है, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी टोटल गैस, अदाणी विल्मर, NDTV के शेयर 3-5% की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

वैसे तो अदाणी के सभी शेयर आज तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, लेकिन अदाणी पावर के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है, इसने NSE पर 790 रुपये का इंट्राडे हाई भी बनाया है, यानी कल की क्लोजिंग से ये शेयर 9% उछला है. इसमें तेजी की वजह ये है कि अदाणी ग्रुप ने उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर थर्मल एनर्जी (MTE) का अधिग्रहण कर लिया है. MTEUPL अब कंपनी की सब्सिडियरी बन गई है.

अदाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी

अदाणी ग्रुप की सभी 10 लिस्टेड कंपनियों ने मार्केट कैप में बुधवार को 76,800 करोड़ रुपये की मार्केट कैप जोड़ी थी. इसके पहले मंगलवार को अदाणी की सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली थी. अदाणी पोर्ट्स 20% गिरा था, अंबुजा सीमेंट्स, अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी ग्रीन, NDTV, अदाणी टोटल गैस 12% से 18% तक गिरे थे, इस गिरावट के चलते अदाणी ग्रुप कंपनियों की मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये कम हो गई थी.

Also Read: Adani Regains MCap: अदाणी ग्रुप कंपनियों में जोरदार तेजी, मार्केट कैप प्री-हिंडनबर्ग लेवल पर पहुंचा

दो दिनों में 1.46 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैप जोड़ी

आज अदाणी ग्रुप के शेयरों ने सुबह 11 बजे तक 70,000 करोड़ रुपये की मार्केट कैप जोड़ी है, जिससे कुल मार्केट कैप अब 17 लाख करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच गया है. मंगलवार को आई गिरावट के बाद बीते दो दिनों में अबतक अदाणी ग्रुप शेयरों ने करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैप जोड़ी है.

मंगलवार की गिरावट से पहले सोमवार को अदाणी ग्रुप के शेयरों में रिकॉर्ड तेजी भी देखने को मिली थी. जिससे अदाणी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया था, ये लेवल अदाणी ग्रुप कंपनियों ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के पहले बनाया था. इस मुकाम को फिर से हासिल करने में अदाणी ग्रुप की सभी लिस्डेट 10 कंपनियों को 500 दिनों से ज्यादा का वक्त लगा.अदाणी पावर और अदाणी पोर्ट्स ने नया ऑल टाइम हाई भी बनाया था.

Also Read: LIC Adani Portfolio: अदाणी शेयरों में तेजी से LIC मालामाल! 1 साल में 63% बढ़ा पोर्टफोलियो